वहीं शाम को जीजेएलटी में संस्थान में 25 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके 29 लोगों को सम्मानित किया गया. इनमें शिक्षक समेत सभी वर्ग के कर्मचारी शामिल थे. मुख्य अतिथि सीएमपीएफ के कमिश्नर बीके पांडा थे. उन्होंने संस्थान में बिताये अपने पलों को याद किया. हॉस्टल से जुड़ी रोचक बातों को भी शेयर किया. शिक्षक व छात्रों के बीच के अच्छे संबंधों के बारे में चर्चा की.
Advertisement
आइआइटी आइएसएम: 500 बच्चों ने देखी आइआइटी की लैब
धनबाद: आइआइटी आइएसएम, धनबाद का 91वां स्थापना दिवस शुक्रवार को मनाया गया. इस अवसर पर सुबह में विभिन्न स्कूलों के करीब 500 छात्र-छात्राएं संस्थान पहुंचे. यहां उन्होंने विभिन्न प्रयोगशालाओं में जाकर उपकरणों को देखा और उसकी जानकारी ली, जिनमें भौतिक, रसायन, पेट्रोलियम, पर्यावरण, मिनरल, जियोलॉजी व माइनिंग प्रमुख थे. वहीं शाम को जीजेएलटी में संस्थान […]
धनबाद: आइआइटी आइएसएम, धनबाद का 91वां स्थापना दिवस शुक्रवार को मनाया गया. इस अवसर पर सुबह में विभिन्न स्कूलों के करीब 500 छात्र-छात्राएं संस्थान पहुंचे. यहां उन्होंने विभिन्न प्रयोगशालाओं में जाकर उपकरणों को देखा और उसकी जानकारी ली, जिनमें भौतिक, रसायन, पेट्रोलियम, पर्यावरण, मिनरल, जियोलॉजी व माइनिंग प्रमुख थे.
आइएसएम की भव्य विरासत को लेकर बताया कि जब वह यहां रहते थे, तब की आइएसएम की स्मृतियां अभी भी ताजा हैं. अब आइएसएम के आइआइटी बन जाने के बाद संस्थान का सर्वांगीण विकास होगा. इस सफलता को बरकरार रखने में कई चुनौतियां भी सामने आयेंगी. कार्यक्रम का संयोजन डॉ मनीष जैन ने डॉ डीडी पाठक के नेतृत्व में किया. कार्यक्रम में डॉ अनुराग जायसवाल, डॉ रश्मि माधुरी, डॉ कुंडू, डॉ धीरज, एचआर सिंह आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. मौके पर मैनेजमेंट स्टडीज विभाग के डॉ प्रमोद पाठक समेत कई मौजूद थे.
जो अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित
एके सिन्हा व निर्मला राव (डीइओ), प्रो एएस वेंकटेश एवं डॉ डी अस्थाना, प्रो एस गुप्ता, प्रो पी पाठक (प्रोफेसर), ए चक्रवर्ती (असिस्टेंट प्रोफेसर), डीपी सिंह (असिस्टेंट साइंटिस्ट), एके दास (असिस्टेंट), सदन पासवान (यूडीसी), जेम्स किंडो (असिस्टेंट), पुरीन मरांडी (मेकेनिक बी), सुभाष मांझी, चीरू मुर्मू, आरएन हांसदा, पीएस देवी, नरेश मुर्मू, एसएन मुर्मू, मनोहर हांसदा, एसएस टुडू, बी हांसदा, बीडी चौधरी, सुबल बाउरी, एन करकेट्टा, एच मित्रा, डीबी शर्मा, दिनेश कुमार दुबे, आरपी महतो, बुलू चंद्रा.
कहां-कहां गये स्टूडेंट्स
पेट्रोलियम इंजीनियरिंग एवं रिसर्च फैसिलिटी, जियोलॉजिकल म्यूजियम, माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग, अप्लाइड कैमिस्ट्री विभाग, फ्यूल एंड मिनरल इंजीनियरिंग विभाग, इनवायरमेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग, अप्लाइड फिजिक्स विभाग.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement