27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर पुलिस का वांटेड कांस्टेबल सुदामडीह थाना में बजा रहा है ड्यूटी

धनबाद: जमशेदपुर पुलिस का वांटेड कांस्टेबल गोपाल कुमार सिंह (1114) सुदामडीह थाना में ड्यूटी बजा रहा है. उस पर दहेज के लिए पत्नी पूजा सिंह को प्रताड़ित करने और दो दुधमुही बेटियों के साथ घर से निकालने और दूसरी शादी करने का आरोप है. इस मामले में वह पहले भी धनबाद पुलिस की गिरफ्त में […]

धनबाद: जमशेदपुर पुलिस का वांटेड कांस्टेबल गोपाल कुमार सिंह (1114) सुदामडीह थाना में ड्यूटी बजा रहा है. उस पर दहेज के लिए पत्नी पूजा सिंह को प्रताड़ित करने और दो दुधमुही बेटियों के साथ घर से निकालने और दूसरी शादी करने का आरोप है. इस मामले में वह पहले भी धनबाद पुलिस की गिरफ्त में आया था. लेकिन उसे बचा लिया गया. पहली पत्नी पूजा ने दो दिसंबर को मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी, कोयला क्षेत्र के डीआइजी, एसएसपी समेत अन्य पुलिस अफसरों को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
बहनोई की चचेरी बहन से दूसरी शादी : गोड्डा जिले के बलबड्डा थाना अंतर्गत भैरोनगर निवासी जनार्दन सिंह का पुत्र गोपाल की शादी वर्ष 2013 की 24 अप्रैल को मेहरमा (गोड्डा) थाना क्षेत्र के चांदपुर निवासी विनय कुमार सिंह की पुत्री पूजा सिंह के साथ हुई थी. गोपाल को तीन साल व चार माह की दो बेटी है. गोपाल ने अगस्त 16 में अपने बहनोई की चचेरी बहन कोमल सिंह से दूसरी शादी कर ली है. कोमल के पिता राजीव सिंह ने मेहरमा थाना में गोपाल के खिलाफ अपनी पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी (कांड संख्या 100-16) 30 अगस्त को दर्ज करायी थी. कोमल ने पांच सितंबर को गोड्डा कोर्ट में दप्रसं की धारा 164 के तहत बयान दिया कि उसने अपनी मरजी से गोपाल से 28 अगस्त को मंदिर में शादी कर ली है. वह जानती है कि गोपाल पहले से विवाहित है.
पहली पत्नी ने दर्ज करायी रपट
गोपाल के खिलाफ पत्नी पूजा सिंह ने नौ सितंबर को जमशेदपुर के गोलमुरी थाना में कांड संख्या 171-16 दर्ज कराया है. दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाल देने, मानसिक-शारीरिक प्रताड़ना देने व दूसरी शादी करने का आरोप है. डीएसपी के सुपरविजन में केस सत्य पाया गया. सिटी एसपी की रिपोर्ट में भी कांस्टेबल गोपाल, उसकी मां कुसुम देवी, पिताजी जनार्दन सिंह के खिलाफ आरोप सही पाया गया. तीनों की गिरफ्तारी का आदेश अनुसंधानकर्ता को 30 नवंबर को ही दिया जा चुका है. गोपाल के जीजा मनोज कुमार सिंह, बहन अनिता देवी, दूसरी पत्नी कोमल समेत दो भगिनी के खिलाफ अनुसंधान जारी है. मामले में गोपाल ने जमशेदपुर कोर्ट में अग्रिम जमानत अरजी दाखिल की थी जो खारिज हो चुकी है.
महिला थाना में पुलिस ने करायी थी सुलह
अगस्त 16 में पूजा ने धनबाद एसएसपी से अपने पति गोपाल की शिकायत की थी. गोपाल अपनी दूसरी पत्नी कोमल के साथ सुदामडीह में ही रहता था. एसएसपी की सख्ती के बाद सुदामडीह पुलिस मामले में रेस हुई और गोपाल व उसकी दूसरी पत्नी को हाजिर कराया. धनबाद में नौ सितंबर को पूजा व उसके परिजन भी पहुंचे थे. गोपाल की चप्पल से पिटाई कर दी गयी. महिला थाना में दोनों पक्षों को बुलाया गया. सुदामडीह थाना प्रभारी की मौजूदगी में गोपाल को पुलिस का साथ मिलता रहा. कथित सुलहनामा कराया गया. दूसरी पत्नी कोमल ने थाना में बांड भरा कि गोपाल से बात नहीं करेगी और कोई रिश्ता नहीं रखेगी. वह गोपाल की दो मासूम बच्चियों का जीवन बरबाद नहीं करेगी. वह अपने पिता के साथ रहेगी. पिता गोपाल के खिलाफ दर्ज केस वापस ले लेंगे. थाना की ओर से यही रिपोर्ट एसएसपी को दी गयी. लेकिन गोपाल अपनी दूसरी पत्नी के साथ ही रहता है. पहली पत्नी से बातचीत भी नहीं करता है. दो मासूम के साथ पहली पत्नी पूजा अपने मैके में रह रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें