Advertisement
समाहरणालय का प्रज्ञा केंद्र बना देश का पहला कैशलेस सीएससी
धनबाद. समाहरणालय परिसर स्थित प्रज्ञा केंद्र देश का पहला कैशलेस सीएससी ( कॉमन सर्विस सेंटर ) बन गया है. सबसे पहले इसी केंद्र ने पीएमओ को कैशलेस करने का अाग्रह किया था, उसके बाद से इसने बकायदा काम भी शुरू कर दिया और अब तक चार लाख, 22 हजार, 982 रुपये का काम भी हो […]
धनबाद. समाहरणालय परिसर स्थित प्रज्ञा केंद्र देश का पहला कैशलेस सीएससी ( कॉमन सर्विस सेंटर ) बन गया है. सबसे पहले इसी केंद्र ने पीएमओ को कैशलेस करने का अाग्रह किया था, उसके बाद से इसने बकायदा काम भी शुरू कर दिया और अब तक चार लाख, 22 हजार, 982 रुपये का काम भी हो चुका है. प्रज्ञा केंद्र के संचालक राजेश गाेयल ने बताया कि उन्होंने 25 नवंबर 2016 को पीएमओ को ट्वीट किया था कि प्रज्ञा केंद्रो से कैशलेस सेवा ली जाये. इसके बाद केंद्रीय संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद एवं ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने इसे सराहा. बताया कि उन्होंने चेक के जरिये तीन लाख 18 हजार, 337 रुपये तथा इ-पोस मशीन से एक लाख, 42 हजार तथा 645 रुपये जमा किये हैं.
100-500 की नोट की किल्लत से ग्राहक परेशान : धनबाद.100-500 की नोटों की किल्लत से ग्राहकों के साथ-साथ पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बताते है कि बैंकों से 100-500 के नोट नहीं मिलने से पेंशनर्स को पेंशन की राशि भुगतान सहित अन्य भुगतान नहीं हो पा रहा है. प्रधान डाक विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ग्राहक एक व पांच सौ के नोट की मांग कर रहे है, जबकि बैंक द्वारा विभाग को मात्र दो हजार के नोट ही उपलब्ध कराया गया है. कुछ 100 व पांच सौ के नोट मिले थे. लेकिन वे पहले ही खत्म हो गये.
अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को बैंकों से सौ व पांच सौ के नोट का मिलने की संभावना है, जिसके बाद ही ग्राहकों को भुगतान सुचारु रूप से किया जा सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement