लोदना. बीसीसीएल के डीटी देवल गंगोपाध्याय ने बुधवार को लोदना क्षेत्र की विभिन्न विभागीय खनन परियोजना व आउटसोर्सिंग का दौरा किया. इस दौरान नॉर्थ तिसरा व्यू प्वाइंट पहुंचकर खनन परियोजना का निरीक्षण किया. अधिकारियों से कोयला उत्पादन के बारे में जानकारी ली. उसके बाद नॉर्थ तिसरा अविनाश आउटसोर्सिंग, एटी देवप्रभा जीनागोरा, साउथ तिसरा, बरारी सुशी आउटसोर्सिंग का भी दौरा किया. कोयला उत्पादन नहीं होने से अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया. कहा कि लोदना में सभी परियोजना अग्नि प्रभावित है. इसके कारण कोयला निकालने में कुछ कठिनाइयां आ रही हैं.
लोदना एरिया के जीएम पी चंद्रा ने डीटी को अाश्वस्त कराते हुए कहा कि 10 दिसंबर 16 तक कोयला की आपूर्ति की जायेगी. इस दौरान एजेंट कल्याणजी प्रसाद, एन राय, एनके राय, केके सिंह, एनके यादव आदि थे.
दूसरी बार लोदना पहुंचे डीटी: गंगोपाध्याय लोदना क्षेत्र में आज दूसरी बार पहुंचे. विभागीय खनन प्रोजेक्ट व आउटसोर्सिंग स्थल का निरीक्षण किया. इन स्थलों में कोयला का अभाव देखकर काफी असंतोष जताया. अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि टारगेट पूरा करें. उनके इशारे को समझकर लोदना जीएम पी चंद्रा, आउटसोर्सिंग प्रबंधन काफी गंभीर दिखे. जीएम पी चंद्रा ने वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश पर अमल करते हुए दिसंबर माह तक परियोजना से कोयला उत्पादन कराने की बात कही. इस दौरान डीटी गंगोपाध्याय ने मीडिया कर्मियों को कुछ भी बताने से इनकार किया.