धनबाद : बजट पूर्व परिचर्चा में भाग लेंगे धनबाद आ रहे सीएम रघुवर दास को लेकर स्वास्थ्य महकमा रेस हो गया है. सिविल सर्जन डॉ चंद्रांबिका श्रीवास्तव ने बैठक कर डॉक्टरों की टीम बनायी. कार्डियक एंबुलेंस के साथ डॉक्टरों की एक टीम रहेगी. वहीं पीएमसीएच में डॉक्टरों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. […]
धनबाद : बजट पूर्व परिचर्चा में भाग लेंगे धनबाद आ रहे सीएम रघुवर दास को लेकर स्वास्थ्य महकमा रेस हो गया है. सिविल सर्जन डॉ चंद्रांबिका श्रीवास्तव ने बैठक कर डॉक्टरों की टीम बनायी. कार्डियक एंबुलेंस के साथ डॉक्टरों की एक टीम रहेगी. वहीं पीएमसीएच में डॉक्टरों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. देर शाम चिकित्सकों के साथ अधीक्षक डॉ आरके पांडेय ने बैठक की. वहीं सीएम के कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के नये प्रधान सचिव सुधीर कुमार त्रिपाठी भी रांची से यहां आ रहे हैं.
कोयला नगर में परिचर्चा के बाद शाम में प्रधान सचिव पीएमसीएच का निरीक्षण करेंगे. वहीं यहां के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर परिचय प्राप्त कर अन्य जानकारी भी लेंगे.
दिन भर होती रही साफ-सफाई : पीएमसीएच में दिन भर साफ-सफाई होती रही. वार्ड से लेकर अोपीडी को व्यवस्थित करने में प्रबंधन लगा रहा. पहले सूचना आयी कि रविवार को ही प्रधान सचिव निरीक्षण करेंगे, इसे लेकर कर्मियों व पदाधिकारियों को दोपहर में ही बुला लिया गया था. ज्ञात हो कि 30 नवंबर को प्रधान सचिव के विद्यासागर अपने पद से रिटायर हुए थे, इनकी जगह पर सुधीर कुमार त्रिपाठी आये हैं.