प्रोजेक्टर के माध्यम से पीडीएस दुकानदारों को ई-पोस मशीन व पेटीएम की दी गयी जानकारी
Advertisement
पीडीएस में भी लागू हुआ कैशलेस सिस्टम
प्रोजेक्टर के माध्यम से पीडीएस दुकानदारों को ई-पोस मशीन व पेटीएम की दी गयी जानकारी धनबाद : नोटबंदी के बाद सरकार ने कैशलेस सिस्टम लागू किया है. प्रथम चरण में धनबाद प्रखंड व निगम क्षेत्र को कैशलेस सोसाइटी बनाना है. इसमें बैंक सक्रिय भूमिका निभा रहा है. पीडीएस में भी कैशलेस सिस्टम लागू किया जा […]
धनबाद : नोटबंदी के बाद सरकार ने कैशलेस सिस्टम लागू किया है. प्रथम चरण में धनबाद प्रखंड व निगम क्षेत्र को कैशलेस सोसाइटी बनाना है. इसमें बैंक सक्रिय भूमिका निभा रहा है. पीडीएस में भी कैशलेस सिस्टम लागू किया जा रहा है. ये बातें उपायुक्त ए दोड्डे ने रविवार को न्यू टाउन हॉल में कैशलेस पर आयोजित कार्यशाला में कही. उन्होंने कहा कि बहुत सारे देश कैश का बहुत कम इस्तेमाल करते हैं, हम लोगों को उसी दिशा में जाना है. आगे कैशलेस का ही भविष्य है. 30 दिसंबर तक कैश ट्रांजेक्शन पर किसी तरह का चार्ज नहीं लगेगा. पीडीएस में ट्रांजेक्शन पर आगे भी कोई चार्ज नहीं लगे, इसके लिए सरकार को लिखा जायेगा.
पीडीएस के लाभुकों को मिलेगा रुपे कार्ड : उपायुक्त ने कहा कि पीडीएस कार्डधारी जिनके पास रुपे कार्ड नहीं है, उन्हें जल्द रुपे कार्ड मुहैया कराया जायेगा. आनेवाले समय में पीडीएस दुकान में गेंहू व चावल के अलावा चीनी, तेल, साबुन व अन्य कई सामग्री भी मिलेगी. ई पोस मशीन में डेबिट कार्ड के अलावा रूपे कार्ड से भी स्वाइप की सुविधा है. उन्होंने पीडीएस दुकानदारों को ई-पोस मशीन के लिए बैंक में आवेदन देने की अपील की.
थंप इंप्रेशन के बाद पीडीएस में कैशलेस सिस्टम : एडीएम सप्लाई शशि प्रकाश झा ने कहा कि पीडीएस दुकानों में थंप इंप्रेशन के बाद कैशलेस सिस्टम लागू किया गया है. पीडीएस दुकानदारों को जल्द से जल्द ई-पोस मशीन लेने का निर्देश दिया गया है. शहरी क्षेत्र में 616 व ग्रामीण क्षेत्र में 860 पीडीएस की दुकानें है. पीडीएस के जितने भी कार्ड धारी हैं उन्हें रुपे कार्ड दिया जा रहा है. थंप इंप्रेशन से राशन दिया जायेगा और पोस मशीन से राशि ली जायेगी.
आज 36 पीडीएस डीलरों को दी जायेगी मशीन : मुख्यमंत्री रघुवर दास सोमवार बजट पूर्व चर्चा कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस अवसर पर 36 पीडीएस दुकानदारों के बीच ई-पोस मशीन बांटेंगे.
दुकानदारों की शंकाओं का बैंक अधिकारियों ने किया निराकरण : कार्यशाला में बैंकों ने प्रोजेक्टर के माध्यम से ई-पोस मशीन की विशेषताओं की जानकारी दी. पीडीएस दुकानदारों के कुछ सवालों का जवाब भी बैंक प्रतिनिधियों ने दिया. मौके पर एलडीएम सुबोध कुमार, एसबीआइ के असीम आनंद, एक्सीस बैंक, आइसीआइसीआइ आदि बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
कैशलेस व ई-पोस मशीन की जानकारी देते अधिकारी. फोटो । प्रभात खबर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement