15 दिसंबर के बाद बेलगढ़िया में दो हजार क्वार्टरों का निर्माण होगा शुरू
Advertisement
नये साल से पुनर्वास कार्य में आयेगी तेजी
15 दिसंबर के बाद बेलगढ़िया में दो हजार क्वार्टरों का निर्माण होगा शुरू धनबाद : निपनिया में चार हजार क्वार्टर निर्माण पर रोक लगने के बाद बेलगढ़िया में ही दो हजार नये क्वार्टर बनाने की तकनीकी स्वीकृति मिल गयी है. 15 दिसंबर के बाद वहां निर्माण कार्य शुरू होगा. इस बीच कोयला सचिव सुशील कुमार […]
धनबाद : निपनिया में चार हजार क्वार्टर निर्माण पर रोक लगने के बाद बेलगढ़िया में ही दो हजार नये क्वार्टर बनाने की तकनीकी स्वीकृति मिल गयी है. 15 दिसंबर के बाद वहां निर्माण कार्य शुरू होगा. इस बीच कोयला सचिव सुशील कुमार 13- 14 को रांची आ रहे हैं, वे पुनर्वास कार्य की समीक्षा कर सकते हैं. इसको लेकर जेआरडीए ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है.
जेआरडीए सूत्रों ने बताया कि अभी तक कोयला सचिव के कार्यक्रम को लेकर उनलोगों को अधिकृत सूचना नहीं मिली है. लेकिन प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर उनलोगों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. नये कायेला सचिव की यह पहली बैठक होगी. रांची में उनका दो दिवसीय कार्यक्रम है. इस दौरान पुनर्वास कार्यक्रम की समीक्षा की जाने की संभावना व्यक्त जा रही है. अब तक कितनी राशि पुनर्वास कार्य में खर्च हुई, प्रभावितों की संख्या आदि के बारे में पूर्ण जानकारी काेयला सचिव ले सकते हैं.
इधर सूत्रों ने बताया कि क्वार्टर निर्माण एवं पुनर्वास काम में नये साल में तेजी आयेगी. अधिकृत सूत्रों ने बताया कि बेलगढ़िया में अभी 3360 क्वार्टर बने हैं. कुल 1852 परिवार को पुनर्वासित किया गया है. अभी कुछ क्वार्टर रिजर्व में रखे गये हैं, जिसे इमरेजेंसी में अग्नि प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले लोगों को दिया जायेगा. वैसे जेआरडीए प्रबंधन ने अग्नि प्रभावित वाले खतरनाक क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के बारे में संबंधित क्षेत्र के बीसीसीएल महाप्रबंधकों से सूची मांगी है. जैसे लोगों की सूची मिल रही है उनलोगों को वहां शिफ्ट कराया जा रहा है.
बेलगढ़िया में ही क्वार्टर निर्माण का सक्षम अनुमोदन हो चुका है. 15 दिसंबर के बाद वहां काम शुरू होने की संभावना है. सुनील हाइटेक एवं कमलादित्य कंस्ट्रक्क्शन को क्वार्टर निर्माण का कार्य मिला है.
सुनील दलेला, मुख्य प्रबंधक (असैनिक),जेआरडीए
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement