धनबाद : ऊर्जा विभाग ने रविवार को पूर्वाह्न 10 बजे से सायं चार बजे तक शट डाउन लेने की घोषणा की थी. लेकिन उसके पहले ही डीवीसी का ब्रेक डाउन हो गया. बिजली के लिए लोग परेशान रहे. ऊर्जा विभाग ने कहा कि वह फिर कभी शट डाउन ले लेगा. ऊर्जा विभाग नया बाजार के सहायक अभियंता अवधेश लाल ने बताया कि सुबह चार बजे ही डीवीसी की दोनों सर्किट गोधर वन एवं टू 33 केवीए में आयी खराबी के कारण लाइन चली गयी जो पूर्वाह्न 10 बजे लौटी.
Advertisement
डीवीसी में ब्रेक डाउन, बिजली संकट ऊर्जा विभाग फिर कभी लेगा शट डाउन
धनबाद : ऊर्जा विभाग ने रविवार को पूर्वाह्न 10 बजे से सायं चार बजे तक शट डाउन लेने की घोषणा की थी. लेकिन उसके पहले ही डीवीसी का ब्रेक डाउन हो गया. बिजली के लिए लोग परेशान रहे. ऊर्जा विभाग ने कहा कि वह फिर कभी शट डाउन ले लेगा. ऊर्जा विभाग नया बाजार के […]
इस कारण मनईटांड़ क्षेत्र में सुबह छह बजे से पूर्वाह्न 10 बजे तक लाइन कटी रही. ऊर्जा विभाग को पहले मनईटांड़ क्षेत्र में नया पोल गाड़ने के लिए 10 बजे से चार बजे तक शट डाउन लेना था लेकिन सुबह में डीवीसी का ब्रेक डाउन हो गया, इसके कारण आज पोल गाड़ने का काम स्थगित कर देना पड़ा. अब दूसरे दिन शट डाउन लेकर वहां काम कराया जायेगा. इधर डीवीसी के अधीक्षण अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि ऊर्जा विभाग के कारण खराबी आयी.
रात से बार-बार उसका लाइन ट्रिप कर जा रहा था. उनलोगों को इस पर ध्यान देने को कहा गया लेकिन कुछ नहीं किया गया तो लोड के कारण जंपर कट गया. फॉल्ट पकड़ में नहीं आ रहा था. पेट्रोलिंग के बाद फॉल्ट पकड़ा गया तो उसे 10 बजे दिन में जाकर ठीक किया गया.
प्रभावित क्षेत्र : मनईटांड़, बैंक मोड़, नया बाजार, जोड़ा फाटक, बेकारबांध, पॉलिटेक्निक, हीरापुर, धैया, मेमको, पुलिस लाइन यानी तीन सब स्टेशनों के सारे क्षेत्रों में इसका प्रभाव पड़ा.
स्टील गेट और वासेपुर में नहीं हुई जलापूर्ति : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अनुसार शहर के स्टील गेट और वासेपुर में रविवार की शाम को जलापूर्ति नहीं हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement