धनबाद. कोयलांचल के श्री श्री ठाकुर अनुकूलचंद्रजी के भक्तों-शिष्यों का बहुप्रतीक्षित सपना रविवार को साकार होगा. रविवार को धनबाद-गोविंदपुर रोड के भूईंफोड़ स्थित सत्संग विहार मंदिर का उद्घाटन देवघर स्थित सत्संग विहार के मुख्यालय से आ रहे परम पूज्यपाद प्रधान आचार्य देव श्री श्री दादा के कर कमलों से संपन्न होगा.
इस आयोजन में शिरकत करने के लिए परम पूज्यपाद प्रधान आचार्य देव श्री श्री दादा के साथ पूज्यनीय बबई दा, सिपाई दा व बिंकी दा भी आ रहे हैं. सत्संग विहार में श्री श्री ठाकुर अनुकूलचंद्रजी के साथ-साथ श्री श्री बौड़ो मां और बौड़ो दादा की मूर्तियां स्थापित की गयी हैं. सत्संग विहार मंदिर के निर्माण में धनबाद जिले के कोने-कोने के सत्संग प्रेमी काफी अरसे से सक्रिय थे. आयोजन को लेकर सत्संग विहार मंदिर की आकर्षक साज-सज्जा की गयी है. आयोजन मेें भाग लेने के लिए देश-विदेश के कोने-कोने से श्री श्री ठाकुर अनुकूलचंद्रजी के भक्त-शिष्य धनबाद पहुंचे हैं.
क्या-क्या आयोजन : सत्संग विहार के एसपीआर डॉ माधवी मोहन कोनार ने बताया कि रविवार को ब्रह्ममुहूर्त प्रात: चार बजे से देर शाम तक कई धार्मिक आयोजन होंगे. ब्रह्ममुहूर्त प्रात: 04 बजे वेद मांगलिकी व नहबत, 05 बजे से 06 बजे तक ऊषा कीर्तन व नगर कीर्तन, 6.18 बजे से प्रात:कालीन प्रार्थना, 07 से 09 बजे तक संगीतांजलि, सत्संग विहार उद् बोधन, दर्शन व प्रणाम, 11 बजे से संगीतांजलि (उत्सवमंच), दोपहर 12 बजे से महाप्रसाद (आनंद बाजार), 02 बजे से 2.45 बजे तक मातृ सम्मेलन, 2.50 बजे से शाम 4.50 बजे तक धर्म सभा (श्री श्री ठाकुर की भाव धारा) और शाम 4.55 बजे से सांध्यकालीन प्रार्थना व वाणी पाठ होगा.