Advertisement
विश्व एड्स दिवस. एड्स से दूरी बनायें, रोगी से नहीं
धनबाद: विश्व एड्स दिवस पर सिविल सर्जन कार्यालय से जागरूकता रैली निकाली गयी. सीएस डॉ चंद्रांबिका श्रीवास्तव ने बताया कि एड्स के प्रति जागरूकता ही एक मात्र उपाय है. बीमारी से ग्रसित लोग भी सामान्य जीवन जी सकते हैं. इसलिए बीमारी से दूरी बनायें, रोगी से नहीं. इस दौरान शून्य संक्रमण, शून्य भेदभाव व शून्य […]
धनबाद: विश्व एड्स दिवस पर सिविल सर्जन कार्यालय से जागरूकता रैली निकाली गयी. सीएस डॉ चंद्रांबिका श्रीवास्तव ने बताया कि एड्स के प्रति जागरूकता ही एक मात्र उपाय है. बीमारी से ग्रसित लोग भी सामान्य जीवन जी सकते हैं. इसलिए बीमारी से दूरी बनायें, रोगी से नहीं. इस दौरान शून्य संक्रमण, शून्य भेदभाव व शून्य एचआइवी मृत्यु लक्ष्य है की बात कही गयी. आइएमए के सचिव डॉ. सुशील कुमार ने बताया कि आइएमए भी जागरूकता अभियान चला रहा है. पीड़ित मरीजों के साथ सहानुभूति जरूरी है. रैली सीएस ऑफिस से रणधीर वर्मा चौक होते हुए स्टेशन पहुंची. मौके पर डॉ. सुधा सिंह, रवींद्र कुमार, बाबूनंद प्रसाद, संजू कुमार, शैलेंद्र कुमार, दयानंद प्रसाद आदि काफी संख्या में सहिया, एएनएम मौजूद थे.
हाथ को उठायें, एचआइवी से बचें
धनबाद एक्शन ग्रुप (दाग) की ओर से रणधीर वर्मा चौक पर जागरूकता अभियान चलाया गया. एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडिया (एपीआइ) के चेयरमैन डॉ. एनके सिंह ने बताया कि इस बार का थीम हैंड अप, एचआइवी प्रिवेंशन है. इसका मतलब हाथ को उठायें, एचआइवी से बचें है. हमारे हाथ में पांच अंगुलियां हैं. बचाव के सभी तरीके इससे सीखे जा सकते हैं. पांच बिंदु हैं, एचआइवी मिलने पर दवाइयां नहीं छोड़ें, महिलाओं पर हिंसा नहीं करें, भेदभाव को शून्य किया जाए, हार्म रिडक्शन और शक्तिशाली सुलभ चिकित्सा. दो मुख्य बातों पर भी ध्यान रखना चाहिए कि दवा कभी नहीं छोड़े व इंजेक्शन को कभी शेयर नहीं करें. एचआइवी से बचने की जानकारी दाग के सदस्यों से ली जा सकती है. मौके पर डॉ. लीना सिंह, रमेश गांधी, अजीत कुमार, मिहिर कुमार आदि मौजूद थे.
असर्फी अस्पताल में भी जागरूकता कार्यक्रम
असर्फी अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान नर्सिंग स्टूडेंट्स ने एड्स से बचाव को लेकर पेंटिग व रंगोली बनायी. मौके पर सीइओ हरेंद्र सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
प्रयास और सद्भावना एनजीओ ने आयोजित की परिचर्चा : भूली. भूली के शिवपुरी में प्रयास और सद्भावना एनजीओ की ओर से एड्स दिवस पर परिचर्चा का आयेजन किया गया. डॉ बालेश्वर कुशवाहा ने कहा कि लोगों को एड्स से होने वाले खतरे और बचाव को लेकर जागरूक किया जाना चाहिए. देश में इस बीमारी से होने वाली मौत चिंताजनक है. वार्ड 15 के पार्षद प्रतिनिधि रंजीत कुमार ने कहा कि बीमारी से बचाव को जागरूकता जरूरी है. मौके पर प्रयास न्यास के तरुण राय, विजय कुमार, विष्णु कुमार, रूपेश कुमार, संतोष झा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement