Advertisement
मिशन एडमिशन.पहले ही दिन बिके 518 फॉर्म
धनबाद: डी-नोबिली स्कूल, सीएमआरआइ में एलकेजी में एडमिशन के लिए 14 जनवरी (मकर संक्रांति) के दिन लॉटरी होगी. लॉटरी से बच्चों का चयन किया जायेगा. बुधवार को स्कूल काउंटर से 518 अभिभावकों ने फॉर्म लिया. जबकि यूकेजी में नामांकन के लिए फॉर्म केवल एक दिन तीन दिसंबर को ही मिलेगा. एलकेजी व यूकेजी दोनों फॉर्म […]
धनबाद: डी-नोबिली स्कूल, सीएमआरआइ में एलकेजी में एडमिशन के लिए 14 जनवरी (मकर संक्रांति) के दिन लॉटरी होगी. लॉटरी से बच्चों का चयन किया जायेगा. बुधवार को स्कूल काउंटर से 518 अभिभावकों ने फॉर्म लिया. जबकि यूकेजी में नामांकन के लिए फॉर्म केवल एक दिन तीन दिसंबर को ही मिलेगा. एलकेजी व यूकेजी दोनों फॉर्म की कीमत 500 रुपये है. एलकेजी का फॉर्म दो दिसंबर तक लिया जा सकेगा. एलकेजी के लिए बच्चे की उम्र साढ़े तीन से साढ़े चार वर्ष एवं यूकेजी के लिए उम्र साढ़े चार वर्ष से साढ़े पांच वर्ष के बीच होनी चाहिए. नामांकन में बच्चे की उम्र के प्रमाण के लिए बर्थ सर्टिफिकेट देना जरूरी होगा.
17 को जमा होगा फॉर्म : भरा हुआ फॉर्म 17 दिसंबर को सुबह आठ से बारह बजे तक जमा लिया जायेगा. 11 जनवरी को लॉटरी के लिए चयनित बच्चों की सूची स्कूल के नोटिस बोर्ड पर जारी की जायेगी.
नामांकन में प्राथमिकता : ईसाई अल्पसंख्यक, स्टाफ वार्ड, एक्टिव सीएमआरआइ एल्युमिनाई एवं कंपनी (सिंफर) वार्ड को नामांकन में प्राथमिकता मिलेगी. इनमें से किसी भी कोटे में सीटें खाली रह जाने पर वह जेनरल कोटे में उपलब्ध करा दी जायेगी.
यहां आज से फॉर्म
धनबाद पब्लिक स्कूल, मेन ब्रांच : गुरुवार से स्कूल के काउंटर से आठ दिसंबर तक नामांकन फॉर्म लिया जा सकेगा. फॉर्म की कीमत 500 रुपये है. फॉर्म नर्सरी व एलकेजी में ब्वायज व गर्ल्स दोनों एवं यूकेजी (केवल गर्ल्स के लिए) मिलेगा.
धनबाद सिटी स्कूल, भूली : गुरुवार से स्कूल के काउंटर से 26 दिसंबर तक लिया जा सकेगा. नामांकन फॉर्म नर्सरी एवं केजी कक्षाओं के लिए दिया जायेगा. फॉर्म की कीमत 250 रुपये है. तीनों कक्षाओं में 45-45 सीटें उपलब्ध हैं. फॉर्म स्कूल की वेबसाइट www.dhanbadcityschool.co.in से डाउनलोड भी किया जा सकता है. बाकी कक्षाओं के लिए जनवरी के पहले सप्ताह में फॉर्म दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement