29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खान मजदूर सम्मेलन को ले कन्वेंशन

धनबाद: तेलंगाना के गोदावरी खानी में 2 से 5 फरवरी तक होने वाले अंतर्राष्ट्रीय खान मजदूर सम्मेलन की सफलता के लिए मंगलवार को हीरापुर स्थित शिक्षक सदन में पूर्वी क्षेत्रीय कन्वेंशन का आयोजन किया गया. इसमें झारखंड, ओडिशा और प. बंगाल के करीब दर्जन भर मजदूर संगठनों के नेता-कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. अध्यक्षता बच्चा सिंह, […]

धनबाद: तेलंगाना के गोदावरी खानी में 2 से 5 फरवरी तक होने वाले अंतर्राष्ट्रीय खान मजदूर सम्मेलन की सफलता के लिए मंगलवार को हीरापुर स्थित शिक्षक सदन में पूर्वी क्षेत्रीय कन्वेंशन का आयोजन किया गया. इसमें झारखंड, ओडिशा और प. बंगाल के करीब दर्जन भर मजदूर संगठनों के नेता-कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. अध्यक्षता बच्चा सिंह, सुमित्रा देवी, सोमनाथ चटर्जी, सुदिप्त पाल एवं सज्जाद अंसारी की अध्यक्ष मंडली ने की. वक्ताओं ने कहा कि दुनिया के दो करोड़ से अधिक मजदूर खदानों में खून-पसीना बहाते हैं.

भारत में पिछले दो दशकों में इस उद्योग में आउट सोर्सिंग व ठेकेदारी को बढ़ावा देने के अलावा निजी मालिकों के घुसने एवं अपने इस्तेमाल के अलावा कोयला बेचने के लिए खनन की अनुमति मिलना अहम बदलाव है.

इससे बड़े पैमाने पर विस्थापन हो रहा है. वक्ताओं ने खान मजदूरों से दो से पांच फरवरी तक आयोजित सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया. वक्ताओं में प्रदीप, डाॅ वीके पटोले, गौतम मोदी, दीप नारायण, रंजन कुमार, निताई रवानी शामिल हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में काशीनाथ मंडल, कन्हाई पांडेय, त्रिवेणी रवानी, एस सिंह, सुमित कुमार आदि ने सहयोग किया. कन्वेंशन के बाद शिक्षक सदन से रणधीर वर्मा चौक तक मार्च किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें