19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर ने किया फिट, राज आनंद गया जेल

धनबाद: राज आनंद को सरायढेला थाना कांड संख्या 164-16 धारा 341, 323, 307, 467, 468, 471, 34 में जेल भेजा गया है. एबीवीपी के राहुल कुमार ने 27 नवंबर को सरायढेला थाना में केस दर्ज कराया था. आरोप लगाया कि राज आनंद, उसके भाई बीरु आनंद समेत अन्य समर्थकों ने पीके राय कॉलेज के पास […]

धनबाद: राज आनंद को सरायढेला थाना कांड संख्या 164-16 धारा 341, 323, 307, 467, 468, 471, 34 में जेल भेजा गया है. एबीवीपी के राहुल कुमार ने 27 नवंबर को सरायढेला थाना में केस दर्ज कराया था. आरोप लगाया कि राज आनंद, उसके भाई बीरु आनंद समेत अन्य समर्थकों ने पीके राय कॉलेज के पास छात्र संघ के चुनाव के दौरान मारपीट की थी. ये सभी चुनाव में बोगस वोटिंग करा रहे थे. राज ने जेल जाते समय आरोप लगाया कि एबीवीपी वालों ने गलत ढंग से केस कर उसे फंसाया है.

पुलिस से मैंने भी शिकायत की थी, लेकिन केस दर्ज नहीं किया गया. छात्र संघ चुनाव के दिन भाजपा व एबीवीपी समर्थकों द्वारा एसएसपी व डीसी को शिकायत की गयी कि मारपीट करने वालों को सरायढेला पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है. एसएसपी ने मामले में जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया. अंतत: रविवार की शाम राहुल की शिकायत पर केस दर्ज कर राज आनंद को गिरफ्तार किया गया. सरायढेला पुलिस राज आनंद को पीएमसीएच जांच के लिए ले गयी. आरोप है कि पुलिस व डॉक्टरों की मिलीभीगत से राज आनंद को बीमार घोषित कर दिया गया. मामले में सरायढेला पुलिस की शिकायत रांची सीएम हाउस व एसएसपी तक पहुंची. एसएसपी ने सोमवार की रात सरायढेला थानेदार विनय कुमार को हटा कर दूसरे इंस्पेक्टर की पोस्टिंग कर दी. पुलिस ने राज आनंद की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड गठन के लिए डीसी को आवेदन भेजा. मामला बढ़ता देख डॉक्टरों ने राज आनंद को मंगलवार को फिट कर दिया.

मेडिकल बोर्ड गठित : पीएमसीएच से मंडल कारा शिफ्ट हुए छात्र नेता राज आनंद सिंह के लिए मेडिकल बोर्ड गठित की गयी है. सिविल सर्जन डॉ सी श्रीवास्तव ने बताया कि इस संबंध में पीएमसीएच को पत्र भेजा गया है. इसमें मेडिसिन, सर्जरी व अन्य विभाग के विशेषज्ञ रहेंगे. हालांकि जेल प्रशासन के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. जेल प्रशासन से मंगलवार तक कोई पत्र नहीं आया. पूर्व में पीएमसीएच में भरती राज आनंद के लिए मेडिकल बोर्ड से जांच की बात कही गयी थी, लेकिन इस बीच अस्पातल से छुट्टी देकर उसे मंडलकारा भेज दिया गया है. अब मंडलकारा के निर्देश का इंतजार है.
बगैर हथकड़ी के कोर्ट ले गयी पुलिस
राज आनंद को अस्पताल से गाड़ी में बैठाकर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. राज को हथकड़ी नहीं लगायी थी. कोर्ट कैंपस में राज आनंद मोबाइल से बात कर रहा था. प्रेस फोटोग्राफर ने जब राज आनंद का फोटो खींचना शुरू किया तो पुलिस वालों ने उसे हथकड़ी पहनायी. पुलिस रविवार से ही राज पर नरम थी. हिंसक झड़प के दौरान उसे पकड़ने के बजाय वहां से उसे जाने को कहा गया. झड़प में राहुल जख्मी हो गया था. राज आनंद अपने समर्थकों के साथ पीके राय कॉलेज के समीप तीन बजे तक समर्थक छात्रों को वोटिंग के लिए प्रेरित कर रहा था. राज के खिलाफ धनसार थाना में सद‍्भाव मामले में भी भाजपा समर्थक मजदूरों ने केस दर्ज कराया है. नामजद पुलिस के सामने घूमता रहा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
सत्ता का किया दुरुपयोग : वीरू आनंद
छात्र संघ चुनाव में भाजपा व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगों ने सत्ता का दुरुपयोग किया है. अब वे लोग मेरी पिटाई का दुष्प्रचार कर रहे हैं. ये बातें विभावि छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष वीरू आनंद सिंह ने कही है. उनका कहना है कि पीके राय कॉलेज गेट के बाहर छात्र संघ चुनाव के दिन रविवार को उन्हें व उनके भाई राज आनंद को किसी ने नहीं पीटा. वह बीच बचाव कर रहे थे. जारी वीडियो में मैं कहीं पिटता हुआ नजर नहीं आ रहा हूं, बल्कि भीड़ में एक युवक का बचाव कर रहा हूं. वीरू ने बताया कि भाजपा के लोगों ने छात्र संघ चुनाव में हमारे 250 वोटरों को वोट देने से रोका गया. मेरे भाई को जेल भेजवा दिया. हमारे ऊपर मुकदमा दर्ज करवा दिया. यदि मेरी या मेरे भाई की पिटाई हुई तो हम लोगों का केस क्यों नहीं लिया गया. उन्होंने पुलिस प्रशासन से पूरे मामले की जांच करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें