30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीके राय में हंगामा को लेकर हटाये गये सरायढेला थानेदार

धनबाद: पीके राय कॉलेज में छात्र संघ के चुनाव के दौरान रविवार को हिंसक झड़प में शिथिलता बरतने के आरोप में इंस्पेक्टर सह सरायढेला थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह को सोमवार की रात हटा दिया गया. इंस्पेक्टर-सह-सिंदरी अंचल के पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार को सरायढेला थाना प्रभारी बनाया गया है. विनय कुमार सिंह को पुलिस […]

धनबाद: पीके राय कॉलेज में छात्र संघ के चुनाव के दौरान रविवार को हिंसक झड़प में शिथिलता बरतने के आरोप में इंस्पेक्टर सह सरायढेला थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह को सोमवार की रात हटा दिया गया. इंस्पेक्टर-सह-सिंदरी अंचल के पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार को सरायढेला थाना प्रभारी बनाया गया है. विनय कुमार सिंह को पुलिस निरीक्षक सिंदरी अंचल बनाया गया है. एसएसपी मनोज रतन चौथे ने तबादला आदेश जारी कर दोनों को अविलंब अपने नये स्थान पर योगदान का निर्देश दिया है.
रघुकुल समर्थक डिप्टी मेयर के प्रतिनिधि राज आनंद सिंह उनके भाई वीरू समेत अन्य ने रविवार को छात्र संघ चुनाव के दौरान पीके राय कॉलेज में एबीवीपी समर्थकों की पिटाई कर दी थी. महानगर संगठन मंत्री राहुल कुमार का सिर फट गया. भाजपा नेता मुकेश पांडेय के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया. राज आनंद मारपीट के बाद भी मुख्य सड़क पर अपने समर्थकों को गोलबंद कर वोटिंग करवाते रहे. कॉलेज गेट पर एसडीओ व डीएसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी बैठे हुए थे.

राज आनंद को गिरफ्तार नहीं किया गया. भाजयुमो नेता मुकेश पांडेय ने सीनियर पुलिस अफसरों से शिकायत की. जख्मी छात्र की शिकायत पर केस दर्ज कर शाम को राज आनंद को गिरफ्तार किया गया. पुलिस राज अानंद को मेडिकल चेकअप के लिए पीएमसीएच ले गयी तो उसने भी खुद के साथ मारपीट होने की बात कह चोट लगने की शिकायत की. डॉक्टरों ने राज आनंद को पीएमसीएच में एडमिट करा दिया. आरोप है कि पुलिस नेै राज आनंद को पीएमसीएच में भरती कराने में मदद की ताकि वह जेल नहीं जा सके.

भाजपा नेता मुकेश पांडेय ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री आवास तक की. भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि पुलिस की मौजूदगी में एबीवीपी समर्थकों की पिटाई की गयी. पुलिस ने आरोपी कोे जेल भेजने के बजाय अस्पताल में भरती करा दिया. थानेदार पर भाजपा विरोधियों के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया गया. सीनियर पुलिस अफसरों ने मामले की जांच की. जांच के बाद तत्काल थानेदार को हटाया गया. विशेष शाखा ने भी सोमवार को मामले में सरायढेला थानेदार के खिलाफ रिपोर्ट की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें