30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीके राय में घमसान के बीच मतदान, लाठी चार्ज

छात्र संघ चुनाव : बीएसके कॉलेज में भाजपा नेता मन्नू तिवारी का सिर फूटा दिन भर कई राउंड में हुई मारपीट, अभाविप नेता का सिर फूटा आनंद बंधुओं की पिटाई सरायढेला पुलिस दुबकी रही कॉलेज के अंदर एसडीएम और डीएसपी ने संभाला मोरचा धनबाद : मतदान के दौरान पीके राय कॉलेज में मुख्य गेट के […]

छात्र संघ चुनाव : बीएसके कॉलेज में भाजपा नेता मन्नू तिवारी का सिर फूटा

दिन भर कई राउंड में हुई मारपीट, अभाविप नेता का सिर फूटा
आनंद बंधुओं की पिटाई
सरायढेला पुलिस दुबकी रही कॉलेज के अंदर
एसडीएम और डीएसपी ने संभाला मोरचा
धनबाद : मतदान के दौरान पीके राय कॉलेज में मुख्य गेट के बाहर सड़क पर दिन भर हंगामा और छात्र संगठनों के बीच संघर्ष होते रहे. इस दौरान दर्जनाधिक लोगों को चोटें आयीं. आधा दर्जन छात्र हिरासत में लिए गये. शुरुआत में सरायढेला पुलिस कैंपस के अंदर बैठी रही और बाहर हंगामा होता रहा. मामला को बढ़ता देख एसडीओ महेश संथालिया, डीएसपी डीएन बंका ने मोरचा संभाला. अतिरिक्त सुरक्षा बल मंगाये गये. इसके बाद मामला शांत हुआ. कॉलेज में कुल 8879 वोटर थे और 12 बूथ बनाये गये थे.
बाहर भीड़ और मारपीट : मतदान नौ बजे शुरू होने के पहले ही कॉलेज के मुख्य गेट को पुलिस ने बंद कर दिया था. गेट के छोटे से दरवाजे से एक-एक स्टूडेंट को आइकार्ड देख कर अंदर भेजा जा रहा था. इसमें काफी देर लग रही थी. देखते ही देखते बाहर छात्रों का हुजूम जमा हो गया. छात्र जागरण मंच व छात्र जनशक्ति संघ (रघुकुल समर्थक) के बीच मारपीट शुरू हो गयी. लेकिन पुलिस नहीं पहुंची और अपने आप मामला शांत हो गया. उसके बाद किसी बात को लेकर फिर दो गुट भिड़ गये और जम कर मारपीट होने लगी. इस दौरान भगदड़ मच गयी. पुलिस को आता देख सभी भाग खड़े हुए.
फर्जी वोटर से माहौल गरमाया : इस बीच कॉलेज के बाहर आइकार्ड बांटने का दौर शुरू हो गया. फर्जी वोटर बना कर लोगों को अंदर वोट डालने के लिए भेजा जा रहा था. अभाविप के सदस्यों को इसका पता चला तो विरोध करने लगे. तभी भाजपा के मुकेश पांडेय, संजय झा, मिल्टन पार्थ सारथी, अरुण राय, रुपेश सिन्हा, मानस प्रसून व कई नेता पहुंच गये. सभी बाहर की स्थिति को ठीक करने व पुलिस प्रशासन को शांति पूर्ण व्यवस्था बहाल करने की मांग करने लगे.
पीके राय में घमसान
इतने में छात्र जनशक्ति संघ के राज आनंद व वीरू आनंद सिंह भाजपा समर्थकों के साथ भिड़ गये. आनंद बंधुओं के साथ रघुकुल के कई समर्थक भी थे. इस दौरान अभाविप के महानगर संगठन मंत्री राहुल कुमार को पकड़ कर पीटा गया. उसके सिर में गहरी चोट लगी और उसे आनन फानन में पीएमसीएच भेजा गया. उसके बाद हंगामा का दौर शुरू हो गया. पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गयी. लेकिन इन सबों के बीच सरायढेला थाना प्रभारी कॉलेज के अंदर बैठे रहे और किसी तरह की कार्रवाई नहीं की. इसी दौरान एनएसयूआइ के कुमार गौरव, अभिजित राज व अन्य नेता भाजपा के नेता के साथ उलझ गये. किसी तरह मामला शांत हुआ. इस दौरान छात्र जनशक्ति संघ के राज आनंद व वीरू आनंद का किसी के साथ विरोध हो गया और दोनों भाई की जमकर पिटाई की गयी.
पीके राय धनबाद और बीएसके कॉलेज मैथन को छोड़ जिले के शेष 13 कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. पीके राय में कई राउंड में हंगामा हुआ. मारपीट में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर संगठन मंत्री राहुल कुमार का सिर फट गया. पुलिस ने इस सिलसिले में राज आनंद सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. उपद्रवी युवकों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्का लाठी चार्ज भी करना पड़ा. बीएसके कॉलेज मैथन में मासस से जुड़े मार्क्सवादी स्टूडेंट्स फेडरेशन के साथ संघर्ष में भाजपा नेता मन्नू तिवारी का सिर फट गया. जीएन कॉलेज में मामूली नोक-झोंक हुई. हालांकि यह चुनाव गैरदलीय था, लेकिन छात्र संगठनों ने उम्मीदवारों को समर्थन देकर चुनाव को दलीय बना दिया. अभाविप, एनएसयूआइ समेत अन्य संगठन खुलकर ताल ठोंक रहे थे.
और हुआ लाठी चार्ज
दोपहर एक बार फिर कॉलेज के बाहर छात्रों का हुजुम उमड़ पड़ा. कई बार मारपीट हो चुकी थी. फिर से माहौल तैयार हो रहा था. इस दौरान एसडीएम संथालिया और डीएसपी बंका मौके पर पहुंचे. दोनों से कई छात्र संगठन के नेता व भाजपा के नेता उलझ गये. माहौल बिगड़ने लगा. पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गयी. दोनों अधिकारियों ने सभी को समझाने की कोशिश की, लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं हुआ. उसके बाद अचानक पुलिस को लाठी चार्ज करने का आदेश मिला और गेट के अंदर खड़े सभी पुलिस कर्मी बाहर निकल गये और लाठी चलाना शुरू कर दिया. थोड़ी ही देर में ही पूरी भीड़ फट गयी, कई बाइक टूट गयी और कई छात्रों को चोट लगी. लेकिन माहौल शांत हो गया. निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी.
अानंद बंधुअों समेत चार पर मामला दर्ज : घायल अभाविप के राहुल ने सरायढेला थाना में राज आंनद सिंह, वीरू आंनद सिंह, सुमित सिंह और गौतम पवार के खिलाफ धारा 323, 341, 307, 467, 468, 472, 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज करवायी है. राज आंनद गिरफ्तार कर लिया गया है. लेकिन वह भी पीएमसीएच में भर्ती है और उसकी तरफ से भी दूसरे पक्ष के खिलाफ आवेदन दिया गया है. हंगामा के दौरान कॉलेज के पांच छात्रों को एसडीएम ने पकड़ कर थाना के सुपुर्द कर दिया. हालांकि शाम को उन्हें छोड़ दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें