धनबाद : विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग के कॉलेजों में रविवार को छात्र संघ चुनाव 2016 को लेकर मतदान हुआ और उसके बाद मतगणना भी हुई. जिले के 15 कॉलेजों में मतदान हुआ. इन कॉलेजों में करीब 58,403 मतदाता थे, जिनमें से 10,853 ने मताधिकार का प्रयोग किया. केवल 18.58 प्रतिशत छात्रों ने ही मतदान किया.
चुनाव का देर शाम परिणाम आने के साथ ही कॉलेज कैंपस में जश्न का माहौल था. विजयी प्रत्याशियों आैर उनके समर्थकों ने मिठाई बांट आैर आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया. छात्र संघ चुनाव में एक कॉलेज डीएवी महिला कॉलेज, कतरासगढ़ में चुनाव नहीं हुए. यहां पहले ही चारों पद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं संयुक्त सचिव के पद पर प्रत्याशी निर्विरोध चुने गये. वहीं कतरास कॉलेज, कतरास में केवल अध्यक्ष पद पर चुनाव हुए. यहां संयुक्त सचिव पद पर नामांकन ही नहीं हुआ. उपाध्यक्ष एवं सचिव पद पर प्रत्याशी निर्विरोध जीत गये. बीआइटी सिंदरी, पीएमसीएच व अल-इकरा में भी चुनाव नहीं हुआ.
नोटा में भी खूब पड़े वोट : कॉलेजों में नोटा में भी खूब वोट पड़े. इस तरह अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं संयुक्त सचिव पद पर खड़े सभी उम्मीदवारों को प्रत्याशियों ने नकारते हुए नोटा का विकल्प चुना. पीके राय मेमोरियल कॉलेज में नोटा में अध्यक्ष पद पर 71, उपाध्यक्ष पर 58, सचिव पर 52 एवं संयुक्त सचिव पर पर सबसे अधिक 150 वोट डाले गये. एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में अध्यक्ष पद पर नोटा में केवल दो मत पड़े. वहीं गुरु नानक कॉलेज में सबसे अधिक उपाध्यक्ष पद पर 81 नोटा पड़े. अध्यक्ष पद पर दस एवं सचिव पद पर 15 मतदाताओं ने नोटा का विकल्प पसंद किया. इसके अलावा जिले के अन्य कॉलेजों में भी मतदाताओं ने सभी को नकारते हुए नोटा चुना.
कहां कितने मतदाता, कितना हुआ मतदान
कॉलेज मतदाता मतदान
पीके राय मेमोरियल कॉलेज 8879 2087
एसएसएलएनटी महिला कॉलेज 6007 451
गुरु नानक कॉलेज, धनबाद 3019 672
लॉ कॉलेज, धनबाद 318 151
बीएसएस महिला कॉलेज 1361 132
बीएसके कॉलेज मैथन 2938 881
पीएनएम कॉलेज गोमो 746 264
बाघमारा कॉलेज, बाघमारा 2794 626
आरएस मोर कॉलेज, गोविंदपुर 4888 1094
सिंदरी कॉलेज, सिंदरी 1981 580
आरएसपी कॉलेज, झरिया 5125 1504
कतरास कॉलेज, कतरास 5685 907
केएसजीएम कॉलेज, निरसा 7900 624
राजगंज डिग्री कॉलेज, राजगंज 2470 460
बीबीएम कॉलेज, बलियापुर 4292 420