शिला पट्ट में भी सांसद, विधायक का नाम रहेगा
Advertisement
अब नगर निगम के कार्यक्रम में एमपी, एमएलए को भी बुलाना होगा
शिला पट्ट में भी सांसद, विधायक का नाम रहेगा धनबाद : अब नगर निगम के सार्वजनिक कार्यक्रमों में सांसद, विधायकों को भी बुलाना अनिवार्य हो गया है. साथ ही विकास योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास पट्ट पर भी एमपी, एमएलए का नाम रहेगा.नगर विकास एवं आवास विभाग के अवर सचिव राहुल कुमार ने सभी नगर […]
धनबाद : अब नगर निगम के सार्वजनिक कार्यक्रमों में सांसद, विधायकों को भी बुलाना अनिवार्य हो गया है. साथ ही विकास योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास पट्ट पर भी एमपी, एमएलए का नाम रहेगा.नगर विकास एवं आवास विभाग के अवर सचिव राहुल कुमार ने सभी नगर आयुक्त, कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिख कर कहा है कि शहरी विकास योजनाओं के उद्घाटन, शिलान्यास समारोह में क्षेत्र के सभी स्थानीय सांसद, विधायक को अनिवार्य रूप से बुलाने के निर्देश का उल्लंघन हो रहा है, जबकि नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने 21.03.16 को ही सभी नगर आयुक्त,
कार्यपालक पदाधिकारी, विशेष पदाधिकारी को पत्र लिख कर सांसदों, विधायकों को आमंत्रित करने का निर्देश दिया था. इस पत्र की प्रतिलिपि सभी उपायुक्त को भी भेजी गयी है. पत्र में सभी निकाय के नियंत्री पदाधिकारियों को इस आदेश का अक्षरश: पालन सुनिश्चत कराने को कहा गया है. शिलापट्ट पर एमपी, एमएलए का नाम भी अंकित करने को कहा गया है.
धनबाद में नहीं बुलाने की रहती है शिकायत
धनबाद नगर निगम क्षेत्र में विकास कार्यक्रमों में स्थानीय विधायकों को नहीं बुलाने की बार-बार शिकायत आती रही है. इसको ले कर कई बार पत्राचार भी हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement