30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन-धन योजना के खाते की सरकार करायेगी जांच

धनबाद: जनधन योजना के खाते की जांच होगी. गुरुवार को एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक विमलेंदु विकास ने यह संकेत दिये. श्री विकास ने कहा कि पचास हजार से अधिक डिपॉजिट हुए खाते की जांच होगी. बैंक व विजिलेंस टीम जांच करेगी. जिले में छह लाख 46 हजार 25 लोगों के पास यह खाता है. एक-एक […]

धनबाद: जनधन योजना के खाते की जांच होगी. गुरुवार को एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक विमलेंदु विकास ने यह संकेत दिये. श्री विकास ने कहा कि पचास हजार से अधिक डिपॉजिट हुए खाते की जांच होगी. बैंक व विजिलेंस टीम जांच करेगी. जिले में छह लाख 46 हजार 25 लोगों के पास यह खाता है. एक-एक ट्रांजेक्शन की ऑडिट होगी.

यह जांच की जायेगी कि कहीं धनाढ्य लोगों ने गरीबों के खाते के माध्यम से काला धन तो नहीं छिपाया है. खाताधारियों से कारण भी पूछा जायेगा. आधार से लिंक रहने के कारण झूठ नहीं बताया जा सकता. उसके बाद गरीबों को देने वाली स्कीम के बारे में सरकार संभवत : पुनर्विचार करेगी.

एक्सचेंज की इंट्री की भी होगी जांच
विमलेंदु ने कहा कि एक्सचेंज की इंट्री पर भी जांच होगी. 10 से लेकर 24 नवंबर तक जितने लोगों ने अपने आइडी से पुराने नोट बदले हैं. एक-एक एक्सचेंज की ऑडिट होगी.
एसबीआइ ने उद्यमियों के साथ की बैठक
एसबीआइ की एसएमइ ब्रांच की ओर से गुरुवार को एक होटल में उद्यमी सम्मेलन का आयोजन किया गया. उद्यमियों को बैंक योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. मौके पर एसबीआइ के उप महाप्रबंधक शेषराम वर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक विमलेंदु विकास, मुख्य प्रबंधक(प्रशासन) श्याम नारायण साह, मुख्य प्रबंधक एसएमइ मनोज सिंह, शाखा प्रबंधक एचएनआइ शिशिर कुमार व उद्यमी केदार मित्तल व अशोक अग्रवाल आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें