इधर गुरुवार को बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो भागाबांध स्थित टाईगर फोर्स कार्यालय में पहुंचे और स्थानीय बेरोजगारों से मिलकर उनकी समस्या की जानकारी ली. श्री महतो ने कहा कि वे बीसीसीएल के उच्च अधिकारियों से स्थानीय बेरोजगारों को लोडिंग प्वाइंट पर रोजगार दिलाने को ले चर्चा करेंगे. कहा कि राष्ट्रीय संपत्ति को बगैर नुकसान पंहुचाये स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार दिलाना हमारी प्रथामिकता है.
मैनुअल लोडिंग अगर नहीं करायी जाती है,तो संघर्ष का रास्ता खुला है. हमारी लड़ाई प्रशासन या किसी और से नहीं, बल्कि प्रबंधन से है. मौके पर भुटका यादव, दिनेश ओझा, बिशु महतो, सुंदरी महतो, मिथुन यादव, असलम खान, सर्वेशर महतो, बाबला महतो, सुंदरी उरांव, जलेश्वर महतो, अमित सिंह, चंदन सिंह, मो मनुवर, छोटू चंद्रवंशी,इम्तियाज, आशा देवी, शालू देवी, गौरी देवी, शंकर,संतोष चौधरी, अमित पांडेय, छोटू रवानी, रंजीत आदि मौजूद थे.