धनबाद : बिहार के पूर्व मंत्री एवं जनाधिकार पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष अखलाकअहमद ने कहा कि केंद्र सरकार ने नोटबंदी की है, वह अच्छा है, लेकिन उसका तरीका गलत है. कहा कि पहले से कोई तैयारी नहीं की गयी थी, जिसके कारण आमलोगों को काफी परेशानी हो रही है. श्री अहमद गुरुवार को गांधी सेवा […]
धनबाद : बिहार के पूर्व मंत्री एवं जनाधिकार पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष अखलाकअहमद ने कहा कि केंद्र सरकार ने नोटबंदी की है, वह अच्छा है, लेकिन उसका तरीका गलत है. कहा कि पहले से कोई तैयारी नहीं की गयी थी, जिसके कारण आमलोगों को काफी परेशानी हो रही है. श्री अहमद गुरुवार को गांधी सेवा सदन में जनाधिकार पार्टी (जैप) के विस्तार के सिलसिले में आये थे.
कार्यकर्ताओं से बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. कहा कि काेयलांचल में पार्टी के विस्तार के लिए कुणाल सिंह को संयोजक, राजीव रंजन, संदीप सिंह एवं शहनवाज कुरैशी को सह संयोजक बनाया गया है.
कहा कि नीतीश कुमार एवं मोदी की नजदीकियां बढ़ रही हैं. लालू से पीछा छुड़ाने के लिए नीतीश ऐसा कर रहे हैं. बताया कि लालू प्रसाद को परिवार एवं पैसा चाहिए. अगले चुनाव में वह नीतीश को पीएम के रूप में प्रोजेक्ट करेंगे, ताकि उनका पुत्र यहां का मुख्यमंत्री बन सके.