28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग से देर शाम पहुंची 180 करोड़ की करेंसी दूर होगी कैश की किल्लत, मिलेंगे 500 के नोट भी

धनबाद: बुधवार को भी बैंकों में भीड़ रही. दोपहर के बाद एसबीआइ के सिटी ब्रांच, डीआरएम ब्रांच, आइएसएम, कोयला नगर सहित कई ब्रांचों का कैश खत्म हो गया. एसबीआइ के कोयला नगर ब्रांच में उपभोक्ताओं ने जम कर हंगामा मचाया. बैंक प्रबंधन की ओर से आश्वासन दिया गया कि बुधवार को देर शाम तक धनबाद […]

धनबाद: बुधवार को भी बैंकों में भीड़ रही. दोपहर के बाद एसबीआइ के सिटी ब्रांच, डीआरएम ब्रांच, आइएसएम, कोयला नगर सहित कई ब्रांचों का कैश खत्म हो गया. एसबीआइ के कोयला नगर ब्रांच में उपभोक्ताओं ने जम कर हंगामा मचाया. बैंक प्रबंधन की ओर से आश्वासन दिया गया कि बुधवार को देर शाम तक धनबाद कैश पहुंच जायेगा. गुरुवार से कैश की किल्लत नहीं होगी.

इसके बाद उपभोक्ता शांत हुए. इधर, कैश की कमी का असर एटीएम में भी दिखा. विनोद नगर (हीरापुर) में एक्सिस, आइसीआइसीआइ, केनरा व एसबीआइ बैंकों के एटीएम बंद थे. सीएमपीएफ कॉलोनी, आइएसएम परिसर, एसपी ऑफिस के सामने के एटीएम का भी शटर गिरा हुआ था. स्टील गेट, बरटांड़ आदि क्षेत्रों में भी लगभग एटीएम के शटर बंद थे. हालांकि देर शाम एसबीआइ के कुछ चुनिंदा एटीएम में कैश डाले गये.

नोट बंदी के बाद से कई एटीएम खुले ही नहीं : नोट बंदी के बाद एसबीआइ को छोड़कर कई बैंकों के एटीएम का शटर तक नहीं उठा है. बैंक सूत्रों की माने तो आरबीआइ से डिमांड के अनुसार बैंकों को कैश नहीं मिल रहा है. ब्रांच में आनेवाले उपभोक्ताओं की ओर से कैश की मांग पूरी नहीं हो पा रही है. ऐसे में एटीएम में कैश डालना संभव नहीं है. एसबीआइ के 100 एटीएम में 2000 और 500 के नये नोट के ट्रे लगाये गये हैं. अन्य बैंकों के एटीएम में अब तक ट्रे नहीं बदला गया है. एसबीआइ को छोड़कर अन्य बैंकों के एटीएम में 100-100 का नोट ही फीड होता है. अधिकतम दो लाख कैश डाला जाता है, लेकिन घंटा-दो-घंटा में कैश खत्म हो जाता है. कैश की समस्या के कारण सभी एटीएम सुचारू रूप से नहीं चल पा रहे हैं.
एसबीआइ छह व बैंक ऑफ इंडिया ने दो कैश वैन उतारा : ग्रामीण क्षेत्रों में कैश की कमी को दूर करने के लिए एसबीआइ ने छह व बैंक ऑफ इंडिया ने दो कैश वैन उतारे हैं. दिन में ग्रामीण क्षेत्र व शाम को शहरी क्षेत्र में घूम-घूम कर उपभोक्ताओं को कैश दिया जा रहा है. मोबाइल कैश वैन में पॉस मशीन है. रूपे कार्ड व डेबिट कार्ड से राशि निकालने की सुविधा है. हालांकि एक उपभोक्ता को अधिकतम 2000 तक कैश दिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें