28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह सिविल सजर्न पर यौन प्रताड़ना का आरोप

गिरिडीह: गिरिडीह स्थित एएनएम हॉस्टल में रहने वाली नर्सिग प्रथम वर्ष की छात्राओं ने सिविल सजर्न डॉ चंद्रप्रकाश विभाकर, अस्पताल कर्मी व स्कूल के लिपिक त्रिपुरारी सिंह पर यौन प्रताड़ना, र्दुव्‍यवहार, अनैतिक कार्य करने व तरह-तरह से मानसिक दबाव बनाने जैसे गंभीर आरोप लगाये हैं. अपने साथ हुई ज्यादती के विरोध में छात्राओं ने गुरुवार […]

गिरिडीह: गिरिडीह स्थित एएनएम हॉस्टल में रहने वाली नर्सिग प्रथम वर्ष की छात्राओं ने सिविल सजर्न डॉ चंद्रप्रकाश विभाकर, अस्पताल कर्मी व स्कूल के लिपिक त्रिपुरारी सिंह पर यौन प्रताड़ना, र्दुव्‍यवहार, अनैतिक कार्य करने व तरह-तरह से मानसिक दबाव बनाने जैसे गंभीर आरोप लगाये हैं. अपने साथ हुई ज्यादती के विरोध में छात्राओं ने गुरुवार को उपायुक्त आवास के समक्ष प्रदर्शन किया और न्याय की मांग की.

बाद में ये समाहरणालय परिसर में ही धरना पर बैठ गयीं. छात्राओं ने सिविल सजर्न तथा अस्पताल कर्मी की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की. गुरुवार को प्रात: लगभग आठ बजे एएनएम हॉस्टल में रहने वाली लगभग दो दर्जन से ज्यादा छात्रएं उपायुक्त के आवास पर पहुंचीं और डीपी लकड़ा से मिल अपनी दर्दभरी दास्तां व्यक्त की.

हॉस्टल में घुस करते थे गलत हरकत : नर्सिग की छात्राओं के मुंह से सिविल सजर्न के बारे में गंभीर आरोप सुन श्री लकड़ा दंग रह गये. छात्राओं ने बताया कि एएनएम ट्रेनिंग स्कूल के 2013-15 सत्र में एक माह पूर्व ही उनलोगों ने दाखिला लिया है. हॉस्टल में आते ही उन्हें तरह-तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है. उनके अभिभावक जब भी मिलने आते हैं, तो ग्रिल के बाहर ही उन्हें खड़ा कर दिया जाता है. जेल के कैदियों की तरह उन्हें बातचीत करनी पड़ती है. वहीं कर्मी हॉस्टल में मनमाने ढंग से बेरोक-टोक प्रवेश करते हैं. सिविल सजर्न डॉ चंद्रप्रकाश विभाकर और अस्पताल कर्मी त्रिपुरारी सिंह पर पर गंभीर आरोप लगाते हुए छात्राओं ने बताया कि सिविल सजर्न बिना काम के भी उन्हें कार्यालय में बुलवा लेते हैं और ईल हरकत करते हैं. एक दिन जब छात्रएं चादर व शाल ओढ़ कर उनके पास गयीं, तो उन्हें कहा गया कि यह कश्मीर नहीं है. इसके बाद जबरन शाल और चादर हटवायी गयी. इस दौरान उनकी निगाहें उनके शरीर को घूर रही थीं. बिना बताये कमरे में प्रवेश किया

छात्राओं के अनुसार, अस्पताल के कई कर्मी भी नशे की हालत में बेवजह हॉस्टल में घुस कर गलत हरकत करते हैं. एक घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि एक दिन सिविल सजर्न अचानक बिना सूचना के ही हॉस्टल के कमरे में उस समय घुस गये, जब कुछ छात्रएं कपड़े बदल रही थीं. छात्राओं ने अस्पताल कर्मियों की अन्य मनमानी और वहां व्याप्त कुव्यवस्था का भी खुलासा किया है. छात्राओं ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने के साथ-साथ गिरिडीह नगर थाना को भी आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने व दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है. सौंपे गये ज्ञापन में एएनएम हॉस्टल की कई छात्राओं के हस्ताक्षर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें