झरिया: बनियाहीर मैदान स्थित सरकारी अस्पताल (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) को चालू करने की मांग को लेकर गुरुवार को मेन रोड स्थित चेंबर ऑफ कॉमर्स, पार्षद, लोक शाही मोरचा, टाइगर फोर्स व सामाजिक संगठन ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर अभियान चलाया.
पार्षद अनूप साव ने बताया कि अस्पताल का निर्माण भवन प्रमंडल, धनबाद द्वारा निविदा प्रक्रिया के तहत मेसर्स एचके सिंह संवेदक से कराया गया था. इसके बाद अस्पताल भवन से उपयोगी वस्तुओं की चोरी हो रही है. संवेदक के मुंशी ने 21 फरवरी 11 को झरिया थाना में इसकी प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी. 25 फरवरी 2011 को संवेदक ने इसकी लिखित कार्यपालक अभियंता धनबाद को दी.
पार्षद ने बताया कि 7 फरवरी 2013 को सूचना अधिकार अधिनियम के तहत जवाब मांगने पर 21 फरवरी 2013 को भवन प्रमंडल के अभियंताओं की नींद खुली. उसके बाद अस्पताल का निरीक्षण किया गया. झरिया के लाखों लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए उक्त अस्पताल को चालू किया जाये. मौके पर मदनलाल खन्ना, आयशा खातून, दीपक दत्ता, भगत सिंह, सुनील दुबे, प्रीतम रवानी, सुभाष साव, बंशी गुप्ता, दिलीप भारती, सोष्ठी दत्ता, पिनाकी राय, थानेश्वर गुप्ता, मधु अग्रवाल, उपेंद्र गुप्ता, पवन अग्रवाल, डब्ल्यू मिर्जा, पार्षद जय कुमार, पार्षद कृष्णा अग्रवाल, आमना खातून, सुमिता दत्ता आदि थे.