19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैंग रेप मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

तोपचांची: तोपचांची डैम में माता-पिता के सामने नाबालिग गैंग रेप के मामले में तोपचांची पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. आरोपियों के घर 12वें दिन दो आरोपी तोपचांची निवासी राजेंद्र बर्मन और मदैयडीह निवासी त्रिवेणी साव को गोमो रोड, तोपचांची से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. इंस्पेक्टर सह थानेदार लखन राम, सअनि […]

तोपचांची: तोपचांची डैम में माता-पिता के सामने नाबालिग गैंग रेप के मामले में तोपचांची पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. आरोपियों के घर 12वें दिन दो आरोपी तोपचांची निवासी राजेंद्र बर्मन और मदैयडीह निवासी त्रिवेणी साव को गोमो रोड, तोपचांची से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. इंस्पेक्टर सह थानेदार लखन राम, सअनि रघुवीर यादव, राजेंद्र चौधरी, सुबोध सिंह आदि सोमवार को गोमो रोड में सादे लिबास में थे.
आरोपी के आते ही सादे लिबास में गिरफ्तार कर तोपचांची थाना लाया गया, जहां से मंगलवार को जेल भेज दिया गया. ज्ञात हो कि 10 नवंबर को एक परिवार को अपने परिचित को मुंहबोला मामा तोपचांची झील पिकनिक मनाने लेकर आया और बाद में अपने अन्य साथियों के साथ परिवार के सभी सदस्यों का अपहरण कर दो लोगों ने नाबालिग लड़की के साथ परिवार के सदस्यों के सामने दुष्कर्म किया. इस मामले में अब तक तीन लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. वहीं बबलू पासवान (36) लकड़का, कतरास, संजय (36) गणेशपुर, दिनानाथ विश्वकर्मा (40), पंकज विश्वकर्मा (28) रामकनाली, गौतम (30) कतरास फरार हैं.

इधर, पीड़ित परिवार के लोगों को जिस सफेद बोलेरो से लाने व ले जाने का काम किया गया था, उस बोलेरो को तोपचांची पुलिस जब्त कर थाने ले आयी है. बोलेरो मालिक को भी हिरासत लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. मामले में बाघमारा डीएसपी मनीष कुमार ने कहा राजेंद्र बर्मन उर्फ मास्टर एवं त्रिवेणी साव को गिरफ्तार किया गया है. जिस बोलेरो का इस्तेमाल किया गया था, उसे जब्त कर मालिक को हिरासत में लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें