22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीएन कॉलेज, धनबाद स्क्रूटनी में 31 में से छंटे 22 प्रत्याशी, हंगामा

धनबाद: जीएन कॉलेज में मंगलवार को छात्र संघ चुनाव के नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी में कुल 22 प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया. इसके बाद कई छात्र नेता व उनके समर्थकों ने प्राचार्य पी शेखर व प्रोफेसरों पर पक्षपात का आरोप लगा देर शाम तक घेराव किया. युवा छात्र जागरण मंच के केंद्रीय अध्यक्ष शशि […]

धनबाद: जीएन कॉलेज में मंगलवार को छात्र संघ चुनाव के नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी में कुल 22 प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया. इसके बाद कई छात्र नेता व उनके समर्थकों ने प्राचार्य पी शेखर व प्रोफेसरों पर पक्षपात का आरोप लगा देर शाम तक घेराव किया. युवा छात्र जागरण मंच के केंद्रीय अध्यक्ष शशि शेखर यादव ने बताया कि यहां कुछ ऐसे प्रत्याशियों का भी नामांकन फॉर्म सेलेक्ट किया गया है, जिन्होंने एक भी दिन कक्षा नहीं की और उनका अटेंडेंस 90 प्रतिशत है.

कई छात्रों ने बताया कि यहां परीक्षा में 60 प्रतिशत व उससे कम उपस्थिति वालों को परीक्षा में शामिल कर लिया जाता है, फिर हमें क्यों हटा दिया गया. इस पर प्राचार्य डॉ पी शेखर ने कहा कि छात्रों द्वारा लगाये जा रहे सारे आरोप गलत हैं. पूरी स्क्रूटनी मेरी देख रेख में हुई है. सब नियमानुसार हुआ है.

स्क्रूटनी में बचे नौ प्रत्याशी : जीएन कॉलेज में सोमवार को विभिन्न पदों के लिए 31 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. मंगलवार को स्क्रूटनी में 22 प्रत्याशियों का नामांकन उपस्थिति की वजह से रद्द कर दिया गया. अब मैदान में मात्र नौ प्रत्याशी रह गये हैं. इसमें अध्यक्ष पद के लिए पांच में तीन, उपाध्यक्ष में पांच में तीन, सचिव में पांच में तीन व सह सचिव में पांच में एक भी प्रत्याशी सही नहीं पाये गये.
स्क्रूटनी में सेलेक्ट
अध्यक्ष – अर्चना प्रिया, आशीष कुमार मिश्र, काजल सिंह सेंगर
उपाध्यक्ष- आकाश शांडिल्य, कुमार गौरव, तरुण कुमार सिंह
सचिव – आसिफ खान, गणेश कुमार मंडल, गुड़िया कुमारी
सह सचिव – रिक्त
स्क्रूटनी में रिजेक्ट
अध्यक्ष – पूनम शर्मा, सुनील कुमार शर्मा, शुभम कुमार, विकास महतो
उपाध्यक्ष- निधि सिंह, करण तिवारी, ब्रह्मेश्वर, राहुल रावत, अनिमेश कुमार
सचिव – उजल सिंह, अविनाश कुमार सिन्हा, अखिलेश कुमार, निलेश कुमार सिन्हा, संगीता कुमारी
सह सचिव – तरन्नु निगार, सागर कुमार, जूही कुमारी, मंगलवा चंद्रवंशी, सुमन मुखर्जी, मोहित कुमार शर्मा, सौरव मुखर्जी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें