कोयला उत्पादन देख अभिभूत हुए स्टूडेंट्स, गोकुल पार्क को भी देखा घनुडीह : धनबाद राजकमल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में चल रहे अखिल भारतीय ज्ञान विज्ञान मेला में देश के विभिन्न राज्यों से आये विद्यार्थी सोमवार को लोदना क्षेत्र नॉर्थ तिसरा स्थित गोकुल पार्क पहुंचे. इकोलॉजिकल रेस्टोरेशन पार्क में बीसीसीएल के पर्यावरण जीएम पी राजू […]
कोयला उत्पादन देख अभिभूत हुए स्टूडेंट्स, गोकुल पार्क को भी देखा
घनुडीह : धनबाद राजकमल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में चल रहे अखिल भारतीय ज्ञान विज्ञान मेला में देश के विभिन्न राज्यों से आये विद्यार्थी सोमवार को लोदना क्षेत्र नॉर्थ तिसरा स्थित गोकुल पार्क पहुंचे. इकोलॉजिकल रेस्टोरेशन पार्क में बीसीसीएल के पर्यावरण जीएम पी राजू ने बच्चों को पर्यावरण की समस्या
नवारण व कोयला उत्पादन की जानकारी दी. करीब 800 विद्यार्थी व 200 शिक्षकों ने गोकुल पार्क पर से नॉर्थ तिसरा कोलियरी का नजारा देखा. राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के निर्देशक फूल सिंह व उपाध्यक्ष शंकर दयाल बुधिया ने बताया कि कई बच्चों ने पहली बार कोयला को उत्पादन होते हुए देखा. परियोजना के ओबीनुमा पहाड़ को समतल कर पार्क बनाना सराहनीय है. पर्यावरण की समस्या को दूर करने के लिए बीसीसीएल कई प्रयास कर रहा है. पहले ज्यादातर अंडर ग्राउंड परियोजना चलती थी. लेकिन वर्तमान में ज्यादा ओपेन कास्ट परियोजना चल रही है. गोकुल पार्क भविष्य में एक अच्छा पर्यटन स्थल बन सकता है. भारत में कुल 2300 सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के ब्रांच है.
पहली बार कोयला खदान देखी
राजस्थान से आये छात्र दीपक शर्मा , सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि राजस्थान में पानी की कमी है. धनबाद की कोयला खदान को पहली बार देखा. प्रदूषण यहां ज्यादा है. गोकुल पार्क में पानी की असुविधा है. अन्य कई छात्रों ने भी कहा कि पहली बार खदान देखी है. मौके पर नॉर्थ तिसरा प्रबंधक आरके शर्मा, अभियंता एके सिंह, प्राचार्य राजेश कुमार सिंह, मुकेश नंदन , ललित बिहारी गोस्वामी, शिवकुमार आदि थे.