धनबाद : अक्तूबर महीने में ऑटो चालक जीतेंद्र कुमार की हत्या के अनुसंधान में पुलिस ढिलाई बरत रही है .ऐसी शिकायत लेकर जीतेंद्र की पत्नी रिंकू देवी सोमवार को थाने पहुंची. इस बाबत रिंकु ने तीन लोगों से सख्ती से पूछताछ करने के लिए पुलिस से आग्रह किया, जिसमें उसने बड़े गोप ,बालेशवर गोप और विनोद यादव का नाम लिया
. रिंकू के अनुसार उसके पति के साथ यही लोग सबसे ज्यादा रहते थे.हत्या वाले दिन भी उसके पति इन लोगों के साथ थे. रिंकू के अनुसार पुलिस ने हत्या में नामजदों से सख्ती से पूछ-ताछ नहीं की है. वहीं पुलिस का कहना है कि नामजद सारे आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की गयी है, लेकिन शक करने वाली कोई बात सामने नहीं आयी.