हाल धनबाद जिला बल के 167 पुलिसकर्मियों का
Advertisement
बन गये जमादार और काम सिपाही का
हाल धनबाद जिला बल के 167 पुलिसकर्मियों का धनबाद : जमादार बनकर भी साक्षर आरक्षी व कांस्टेबल का काम कर रहे हैं. यह हाल है धनबाद जिला बल के 167 पुलिसकर्मियों का. साथ काम करने वाले साक्षर आरक्षी से जमादार बने 78 पुलिसकर्मियों को दूसरे जिला बल के लिए विरमित किया जा चुका है. संबंधित […]
धनबाद : जमादार बनकर भी साक्षर आरक्षी व कांस्टेबल का काम कर रहे हैं. यह हाल है धनबाद जिला बल के 167 पुलिसकर्मियों का. साथ काम करने वाले साक्षर आरक्षी से जमादार बने 78 पुलिसकर्मियों को दूसरे जिला बल के लिए विरमित किया जा चुका है. संबंधित पुलिसकर्मी जिला बल से कमान ले चुके हैं. पुलिस मुख्यालय ने राज्यभर के 2893 साक्षर पुलिसकर्मियों को गत सात अक्तूबर को ही जमादार पद पर पदोन्नति देते हुए पदस्थापना संबंधी आदेश जारी किया था.
15 अक्तूबर से तीन चरणों में प्रोन्नत पुलिसकर्मियों को संबंधित जिला के लिए विरमित करने का आदेश दिया था. धनबाद जिला बल के 245 साक्षर आरक्षियों को जमादार पद पर पदोन्नति देते हुए पदस्थापना आदेश जारी किया गया. बतौर आरक्षी जिला बल में एक वर्ष के अंदर पोस्टेड 167 साक्षर आरक्षियों को जमादार पद पर पदोन्नति के साथ धनबाद जिला बल में ही रहने दिया गया. वर्षों से जिला बल में पोस्टेड 78 साक्षर आरक्षी को जमादार बना विभिन्न जिलों में पोस्टिंग की गयी, जिन्हेें संबंधित जिला बल के लिए विरमित किया जा चुका है. जिला बल में प्रोन्नति के बाद पोस्टेड किये गये 78 पुलिसकर्मियों का जमादार पद पर डीओ हो चुका है. नये जमादारों की अभी पोस्टिंग नहीं हुई है. संबंधित थाना में जमादार बनकर भी पूर्व की तरह पुलिसकर्मी का काम कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement