धनबाद : धनबाद स्टेशन में रविवार को परीक्षार्थियों का कब्जा रहा. दोपहर के बाद से ही हजारों की संख्या में परीक्षार्थी स्टेशन पहुंच गये. उसके बाद क्या था इस दौरान धनबाद से डाउन व अप में जाने वाली ट्रेनों पर परीक्षार्थियों ने कब्जा कर लिया. जैसे-जैसे शाम होने लगी, भीड़ भी बढ़ता गयी.
Advertisement
ट्रेनों पर परीक्षार्थियों का कब्जा, कई ने लटक कर किया सफर
धनबाद : धनबाद स्टेशन में रविवार को परीक्षार्थियों का कब्जा रहा. दोपहर के बाद से ही हजारों की संख्या में परीक्षार्थी स्टेशन पहुंच गये. उसके बाद क्या था इस दौरान धनबाद से डाउन व अप में जाने वाली ट्रेनों पर परीक्षार्थियों ने कब्जा कर लिया. जैसे-जैसे शाम होने लगी, भीड़ भी बढ़ता गयी. डाउन की […]
डाउन की ट्रेन में ज्यादा भीड़: धनबाद के कुल 58 सेंटर पर लगभग 20 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा देने आये थे. धनबाद में दुमका, हजारीबाग, रामगढ़ के परीक्षार्थियों का सेंटर दिया गया था. इस कारण दोपहर दो बजे से ही डाउन में जाने वाली ट्रेनों में भीड़ रही. शाम को जैसे ही बैजनाथ धाम एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर एक पर लगी. परीक्षार्थियों ने देखते ही देखते सभी बोगियों पर कब्जा कर लिया. इस दौरान कई छात्रों को चोटें आयी और उसकी ट्रेन छूट गयी. उसके बाद डाउन में जाने वाली वनांचल, पैसेंजर, मौर्या व गंगा-दामोदर एक्सप्रेस में भी काफी भीड़ भाड़ रही.
स्लीपर से लेकर एसी कोच तक जाम, वीइआइपी भी आम : रविवार को धनबाद से खुल कर पटना जाने वाली गंगा दामोदर एक्सप्रेस में यात्रियों को बैठने तक का स्थान नहीं मिला. स्लीपर कोच की लंबी वेटिंग दिखी, जबकि एसी टू व एसी थ्री में भी वेटिंग थी. स्लीपर कोच साधारण बोगी बन गया था. स्लीपर कोच का वेटिंग टिकट लिये यात्रियों ने स्टेशन पर अतिरिक्त कोच लगाने की मांग को लेकर हंगामा किया, लेकिन वहां पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों द्वारा समझाने पर मामला शांत हो गया.
साधारण बोगी में झगड़ा, फर्श पर बैठे यात्री : टेट परीक्षा होने के कारण रविवार को धनबाद स्टेशन पर गहमागहमी दिखी. धनबाद के रास्ते गोरखपुर जाने वाले मौर्या एक्सप्रेस में यात्रियों को दरवाजा पर लटक कर जाना पड़ा, जबकि कई यात्रियों ने तो एसी व स्लीपर बोगी को भी नहीं बख्शा. गंगा दामोदर के यात्रियों का भी हाल बेहाल था. महिला बोगी में कई पुरुष यात्री घुस गये थे, लेकिन जब महिलाओं ने विरोध किया तो आम यात्री झगड़ा पर उतारू हो गये. शौचालय के बगल में बैठने पर मजबूर हो गये.
स्टेशन पर सोये यात्री, ठंड का प्रभाव नहीं : स्टेशन पर सैकड़ों टेट परीक्षार्थी सोये हुए थे. कई तो स्टेशन के बाहर खुले छत में सोये थे. ठंड लगने के बाद भी सभी कंबल लेकर तो कोई पेपर ओढ़ कर सोया हुआ था. जबकि स्टेशन के मुख्य द्वार के अंदर खाली स्थान व प्लेटफॉर्म नंबर एक पर कोई ऐसा स्थान नहीं बचा था जहां पर लोग नहीं सोये हुए थे. ऐसे में सभी को ठंड लग रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement