Advertisement
कंपनी को सुदृढ़ बनाने में कर्मियों व यूनियनों की भूमिका अहम
धनबाद : कंपनी को आर्थिक रूप से सुदृढ़ व सजग बनाने में कंपनी के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों व श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों का सराहनीय योगदान है. उक्त बातें बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा ने कही. वह शनिवार को कोयला भवन स्थित सभागार में केंद्रीय सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. […]
धनबाद : कंपनी को आर्थिक रूप से सुदृढ़ व सजग बनाने में कंपनी के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों व श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों का सराहनीय योगदान है. उक्त बातें बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा ने कही. वह शनिवार को कोयला भवन स्थित सभागार में केंद्रीय सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही कंपनी को आगे ले जाने में मदद मिलेगी.
केंद्रीय अस्पताल व डिस्पेंसरियों को दुरुस्त करने की मांग : बैठक में केंद्रीय सलाहकार समिति के सदस्यों ने बीसीसीएल के केंद्रीय अस्पताल सहित क्षेत्रीय अस्पतालों व डिस्पेंसरियों में चिकित्सीय व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ-साथ आवश्यक दवाओं की कमी दूर करने की मांग की. इस दौरान मेल वीआरएस के लंबित मामले, पीआर से टीआर व भूमिगत खदान से ओसीपी से संबंधित मामलों को प्रबंधन के समक्ष प्रमुखता से रखा. केंद्रीय सलाहकार समिति के सदस्यों ने मेडिकल बोर्ड की प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग की. श्री पंडा ने समस्या समाधान का आश्वासन दिया.
ये थे उपस्थित : डीपी के अलावा निदेशक (वित्त) केएस राजशेखर, निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) देवल गंगोपाध्याय, मुख्य महाप्रबंधक आरएन प्रसाद, महाप्रबंधक (कार्मिक व कल्याण) सोलोमन कुदादा, महाप्रबंधक (कार्मिक व औसं.) उत्तम आइच, महाप्रबंधक (कार्मिक व श्रम शक्ति) अजीत कुमार सिंह, महाप्रबंधक (सिविल) आरएम प्रसाद, सीएमएस डॉ जी भौमिक व श्रमिक प्रतिनिधियों में आरसीएमएस से ओपी लाल, ललन चौबे, जमसं से बच्चा सिंह, बीसीकेयू से मानस चटर्जी, जमसं (कुंती गुट) केडी पांडेय, डीसीकेएस से केपी गुप्ता, केआइएमपी अर्जुन सिंह, बीसीएमयू आर तिवारी आदि.
नागेंद्र कुमार को श्रद्धांजलि : बैठक से पूर्व कोल इंडिया के निदेशक तकनीकी सह बीसीसीएल के सीएमडी रहे स्व नागेंद्र कुमार को दो मिनटका मौन रखकर सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement