Advertisement
खाली हाथ लौटे नाना, बाबा और चाचा
धनबाद : कई बैंकों में नोट खत्म हो गये. बैंकों के बाहर नोटिस लगा दिया गया, लाइन में खड़े कई वृद्धों को बिना नोट के लिए वापस घर लौटना पड़ा. हालांकि हीरापुर, धैया सहित कुछ बैंकों ने ही शाम तक नोट दिये. अन्य दिनों की तुलना में शनिवार को भीड़ काफी कम थी. सेंट्रल बैंक […]
धनबाद : कई बैंकों में नोट खत्म हो गये. बैंकों के बाहर नोटिस लगा दिया गया, लाइन में खड़े कई वृद्धों को बिना नोट के लिए वापस घर लौटना पड़ा. हालांकि हीरापुर, धैया सहित कुछ बैंकों ने ही शाम तक नोट दिये. अन्य दिनों की तुलना में शनिवार को भीड़ काफी कम थी.
सेंट्रल बैंक पहुंचे सांसद : धनसार स्थित सेंट्रल बैंक में सांसद पीएन सिंह पहुंचे. उन्होंने लोगों की हौसला अफजाई की. कहा कि केंद्र सरकार ने कालाधन रखने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ा है. यह अभियान आम लोगों का है. कुछ समय के लिए थोड़ी परेशानी है. लेकिन कालाबाजारियों के लिए बड़ी चोट है. इस दौरान सांसद ने लाइन में खड़े लोगों को बिस्कुट व पानी का बोतल दिया. उनके साथ एलडीएम सुबोध कुमार आदि मौजूद थे.
सोमवार को भी रहेगी किल्लत : शनिवार की दोपहर बाद बैंकों में करेंसी खत्म होने से अधिकारी भी सकते में हैं. बाहर से अभी करेंसी नहीं आयी है. रविवार को बैंक बंद रहेंगे. करेंसी नहीं होने के कारण कई एटीएम में भी कैश नहीं जाने की आशंका है. वहीं बैंक सूत्रों ने बताया कि करेंसी नहीं होने के कारण सोमवार को भी कई बैंकों में परेशानी होगी. ऐसे में आम लोगों को करेंसी के लिए परेशानी उठानी पड़ सकती है.
बैंकों में शनिवार को सीनियर सिटीजन के लिए जहां विशेष व्यवस्था की गयी थी. वहीं बैंक की जगह एटीएम में समान्य लोगों की भीड़ रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement