धनबाद के दो युवक डुमरी में पकड़ाये
Advertisement
कार व बाइक चेकिंग के दौरान पकड़े गये सभी
धनबाद के दो युवक डुमरी में पकड़ाये डुमरी : डुमरी थाना क्षेत्र स्थित चिरैया मोड़ के समीप डुमरी-इसरी बाइपास सड़क पर शनिवार को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक स्विफ्ट कार से तीन लाख रुपये बरामद किये. पुलिस ने इसकी जानकारी आयकर विभाग के देने के बाद बांड भरा कर रुपये को उसके मालिक […]
डुमरी : डुमरी थाना क्षेत्र स्थित चिरैया मोड़ के समीप डुमरी-इसरी बाइपास सड़क पर शनिवार को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक स्विफ्ट कार से तीन लाख रुपये बरामद किये. पुलिस ने इसकी जानकारी आयकर विभाग के देने के बाद बांड भरा कर रुपये को उसके मालिक को सौंप दिया. धनबाद की ओर जा रही स्विफ्ट (जेएच 10एटी 0875) को पुलिस ने रोका.
तलाशी के दौरान कार में सवार जोड़ापोखर, झरिया निवासी मो कासीमुद्दीन व नया बाजार धनबाद निवासी मो हाजीनुमान सिद्दीकी के पास से डेढ़-डेढ़ लाख रुपये बरामद किये गये. कासीमुद्दीन ने कहा कि उसके पास रखे रुपये ट्रक का भाड़ा है. वहीं हाजीनुमान ने खुद को व्यवसायी बताया. जांच के बाद पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया.
गोंदूडीह ओपी में जब्त रुपये की गिनती करते अिधकारी.
माल लदे वाहनों से होगी प्रति टन 20 रुपये वसूली
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement