नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय
Advertisement
स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में उपस्थित मेयर और पार्षद. फोटो। प्रभात खबर
नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय धनबाद : निगम क्षेत्र में चलने वाले माल लदे वाहनों से प्रति टन 20 रुपये टैक्स वसूलने का निर्णय लिया गया. बीसीसीएल सहित अन्य कंपनियों को निर्देशित किया गया है कि संबंधित कंपनी टैक्स काट कर निगम को दे. बैठक में पार्षद निर्मल कुमार मुखर्जी, […]
धनबाद : निगम क्षेत्र में चलने वाले माल लदे वाहनों से प्रति टन 20 रुपये टैक्स वसूलने का निर्णय लिया गया. बीसीसीएल सहित अन्य कंपनियों को निर्देशित किया गया है कि संबंधित कंपनी टैक्स काट कर निगम को दे. बैठक में पार्षद निर्मल कुमार मुखर्जी, प्रियरंजन, विनायक गुप्ता, नंदलाल पासवान, सहदेव राम हेंब्रम, हुलासो देवी, मौसमी कुमारी आदि मौजूद थे.
बीच बैठक से उठे पार्षद : बैठक के दौरान पार्षद निर्मल मुखर्जी बोल रहे थे, इस बीच एक अन्य पार्षद ने उनकी बात पर विरोध जताया. इसके बाद थोड़ी बकझक हो गयी. पार्षद श्री मुखर्जी गुस्से में आकर बैठक के बाहर निकल गये, इसके बाद पदाधिकारियों के हस्तक्षेप पर वापस आये.
नहीं मिला प्लेन का टिकट, पार्षद रुठे: स्वच्छता को लेकर हैदराबाद में 22 नवंबर को प्रोग्राम होना है. इसमें धनबाद नगर निगम में चार पार्षदों को भाग लेने के लिए चुना गया है, लेकिन दो पार्षद अंतिम समय में प्रोग्राम में जाने से हाथ खड़े कर लिये हैं. रांची से नगर विकास विभाग ने ट्रेन में थर्ड एसी का टिकट भेजा है, जबकि दो पार्षद प्लेन से जाने की मांग कर रहे हैं.
जो लिये गये निर्णय
निगम क्षेत्र में वाटर एटीएम लगायें जायेंगे, प्रति लीटर दो रुपये इसके लिए शुल्क लगेंगे. डेल कंपनी से बातचीत हो रही है. दस बाइ दस इसके लिए जगह की आवश्यकता है, जो निगम उपलब्ध करायेगा.
पुराने व टूटे लोहे के डस्टबीन की मरम्मत की जायेगी.
संचिका ससमय निष्पादन व्यवस्था को कड़ाई से लागू कराने पर विचार.
रेलवे के साथ उसकी जमीन पर रामकृष्णा काॅलोनी से जोड़ाफाटक तक ग्रीन पैच निर्माण के लिए एमओयू करने पर विचार.
बेकारबांध से पॉलिटेक्निक रोड में रेलवे तालाब सौंदर्यीकरण एवं सड़क निर्माण तथा मरम्मत पर जोर
राजीव आवास योजना के 587 लाभुकों, जो कि कार्य प्रारंभ नहीं करा रहे हैं, उनके स्थान पर नये लाभुक के चयन का फैसला
खराब व बंद स्ट्रीट लाइट मरम्मत के लिए इएसएल के साथ एमओयू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement