Advertisement
घटी नहीं है परेशानी, व्यवस्था सामान्य नहीं
धनबाद : एसबीआइ हीरापुर ब्रांच को लें. नोट बंदी के दूसरे दिन से यहां 1800 से लेकर दो हजार तक उपभोक्ता हर दिन एक्सचेंज कराने आते थे. शुक्रवार को मात्र 130 उपभोक्ताओं ने नोट एक्सचेंज कराया. यही स्थिति एसबीआइ बैंक मोड़, बैंक ऑफ इंडिया हीरापुर सहित अन्य बैंकों की स्थिति थी. हालांकि बाजार की स्थिति […]
धनबाद : एसबीआइ हीरापुर ब्रांच को लें. नोट बंदी के दूसरे दिन से यहां 1800 से लेकर दो हजार तक उपभोक्ता हर दिन एक्सचेंज कराने आते थे. शुक्रवार को मात्र 130 उपभोक्ताओं ने नोट एक्सचेंज कराया. यही स्थिति एसबीआइ बैंक मोड़, बैंक ऑफ इंडिया हीरापुर सहित अन्य बैंकों की स्थिति थी. हालांकि बाजार की स्थिति में कोई खास सुधार नहीं है. दो हजार के नोट एक्सचेंज कराने को लेकर आज भी परेशानी हो रही है. पांच सौ के नोट आने के बाद स्थिति सामान्य होगी.
पेट्रोल पंपों में भी मिलेगा कैश : क्षेत्रीय प्रबंधक श्री विकास ने कहा कि वैसे पेट्रोल पंप जहां एसबीआइ के पीओएस मशीन लगी है, वहां भी ग्राहक अपने खाते से दो हजार रुपये तक की निकासी कर सकते हैं. धनबाद में मां कल्याणेश्वरी फिलिंग स्टेशन, राजू स्मृति किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप में इसकी शुरुआत शुक्रवार को की गयी.
बैंकों ने दिये शादी के लिए ढाई लाख : सरकार के आदेश के बाद शुक्रवार को एसबीआइ हीरापुर ने छह व बैंक ऑफ इंडिया ने आठ परिवार को शादी खर्च के लिए ढाई लाख रुपये की राशि निर्गत की. हालांकि कुछ बैंकों में अब तक सरकार का आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है. इधर, एलडीएम सुबोध कुमार ने कहा कि सरकार का आदेश सभी बैंकों में भेज दिया गया है. लड़का व लड़की के माता-पिता में किसी एक को ही उनके एकाउंट से राशि जा रही है. राशि देने के पूर्व उनसे स्व घोषित शपथ पत्र के साथ पेन कार्ड का डिटेल लिया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement