अपने छोटे बेटे सतीश को मेरी मां का बेटा होने का जाली कागजात बना लिया. सतीश का जाली शैक्षणिक प्रमाण पत्र बना पिता की जगह विश्वनाथ महतो लिखवा दिया. मां का पैसा व अनुकंपा पर नौकरी हड़पने के लिए सतीश को बेटा बताया जा रहा है. कल्पना की शिकायत पर वर्ष 2014 में धनबाद थाना में कांड संख्या 250-14 धोखाधड़ी व जालसाजी का केस दर्ज किया गया था. केस में राम प्रवेश ठाकुर, सतीश ठाकुर, अशीष ठाकुर, सुखिया देवी समेत सात को नामजद बनाया गया था. राम प्रवेश जेल भी गया था. पुलिस जांच में राम प्रवेश की जालसाजी सामने अायी थी.
Advertisement
रिश्ते में फरजीवाड़ा. पुलिस चालक ने दंपती को पीटा
धनबाद: कल्पना देवी नामक महिला का हाथ टूटा है और सिर में चोट है. कल्पना के पति राजेश कुमार काे भी चोटें आयी है. बच्चों के साथ भी मारपीट की गयी है. पुलिस चालक ने दंपती को खदेड़ दिया है. जख्मी महिला ने धनबाद थाना में शुक्रवार को केस दर्ज कराया है. पुलिस ने दंपती […]
धनबाद: कल्पना देवी नामक महिला का हाथ टूटा है और सिर में चोट है. कल्पना के पति राजेश कुमार काे भी चोटें आयी है. बच्चों के साथ भी मारपीट की गयी है. पुलिस चालक ने दंपती को खदेड़ दिया है. जख्मी महिला ने धनबाद थाना में शुक्रवार को केस दर्ज कराया है. पुलिस ने दंपती का इलाज कराया. कल्पना का आरोप है कि वह अपने पति, बच्चों व सास के साथ शुक्रवार की शाम अपने घर में गयी थी. राम प्रवेश ठाकुर उसकी पत्नी, बेटे समेत अन्य ने मिलकर मारपीट कर जख्मी कर दिया और घर से भगा दिया. घटना की जानकारी डीएसपी व थानेदार को दी. पुलिस ने चालक को तलब किया लेकिन वह हाजिर नहीं हुआ. पीड़ित परिवार थाना में ही है.
किरायेदार पुलिस चालक महिला की मौत के बाद बन गया उसका पति : कल्पना देवी का कहना है कि वह अपने पिता विश्वनाथ महतो व मां चौरस देवी की इकलौती संतान है. पिता एनएच में नौकरी करते थे, जिनकी मृत्यु वर्ष 1980 के नौ मई को हो गयी. पिता की जगह पर मां चौरस देवी को अनुकंपा के आधार पर नौकरी लगी. वर्ष 2010 की नौ अप्रैल को मां की भी मृत्यु हो गयी. मां ने विशुनपुर मौजा में वर्ष 1983 में साढ़े चार कट्ठा जमीन खरीदी थी. जमीन पर मां ने घर बनवाया. पुलिस चालक राम प्रवेश ठाकुर घर में किराये पर रहने लगा. मां की मौत के बाद राम प्रवेश ने उसे मारपीट कर भगा दिया. मां के पति के रूप में राम प्रवेश ने अपना नाम लिख दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement