धनबाद: डीसी प्रशांत कुमार ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक में पीएमसीएच अधीक्षक प्रो डॉ के विश्वास व निरसा के चिकित्सा प्रभारी डॉ पीपी सिंह की एक दिन की हाजिरी काट दी.
दोनों अधिकारियों को शो-कॉज भी किया. फोन पर ही डीसी ने दोनों अधिकारियों को काफी फटकार भी लगायी. इससे बाद डीसी ने कहा कि सहिया के मानदेय का भुगतान ससमय होना चाहिए. सरकारी अस्पतालों में ऐसी प्रणाली होनी चाहिए कि क्लेम का भुगतान अविलंब हो. डीसी बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. कहा कि गरीबों तक अधिकाधिक चिकित्सा सुविधा की पहुंच होनी चाहिए. कुपोषण मुक्ति केंद्रों की समीक्षा के क्रम में उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित सीडीपीओ कुपोषित बच्चों की पहचान होते ही तत्काल उन्हें कुपोषण मुक्ति केंद्र भेजें. कहा कि जिला आरसीएच पदाधिकारी बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों के संबंध में जांच कर शीघ्र प्रतिवेदन देंगे.
पल्स पोलियो अभियान की मॉनीटरिंग जिला स्तर से : आगामी 23 से 25 फरवरी तक जिले में पल्स पोलियो अभियान का दूसरा राउंड चलेगा. तैयारियों की समीक्षा करते हुए डीसी ने कहा कि प्रतिरक्षकों के प्रशिक्षण की मॉनीटरिंग जिला स्तर से होगी. सभी प्रभारी पदाधिकारी एवं सीडीपीओ अभियान के दौरान एसएमएस से उन्हें कार्यान्वयन के संबंध में प्रतिवेदन करेंगे. कहा कि 25 फरवरी को चावल दिवस के दिन वैसे कर्मचारी जिनकी प्रतिनियुक्ति पल्स पोलियो अभियान के लिए हुई है. वे अभियान में निश्चित रूप से योगदान देंगे.
दो माह में 20 प्रतिशत खर्च का लक्ष्य : डीसी ने बैठक के दौरान देखा कि वित्तीय वर्ष 2013-2014 में अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने मात्र 80 प्रतिशत राशि ही खर्च कर पाया है. उन्होंने मार्च के अंत तक शेष 20 प्रतिशत राशि को खर्च करने का आदेश दिया.