संस्थानों की ओर से कहा गया कि दस चक्का, बारह चक्का, 18 चक्का पर जो शुल्क निर्धारित किया गया है, उसकी जगह प्रति टन के हिसाब से शुल्क निर्धारित किया जाये. निगम की ओर से 20 रुपया प्रति टन यूजर चार्ज का प्रस्ताव रखा गया. संस्थानों की ओर से कहा गया कि जो प्रस्ताव है, उसे हाई ऑथोरिटी के समक्ष रखा जायेगा. हाई ऑथोरिटी से अनुमति मिलने के बाद इसे लागू किया जायेगा. बैठक में मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, उपायुक्त ए दोड्डे, नगर आयुक्त मनोज कुमार, अपर नगर आयुक्त प्रदीप कुमार आदि थे.
Advertisement
भारी वाहनों से 20 रुपया प्रति टन यूजर चार्ज लेगा नगर निगम
धनबाद. शहर में भारी वाहनों की इंट्री पर नगर निगम यूजर चार्ज वसूल करेगा. बीसीसीएल, सेल, एसीसी व अन्य बड़े संस्थानों से इसकी वसूली की जायेगी. इस बाबत बुधवार को नगर निगम ने इन संस्थानों के अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक की. बोर्ड में पारित यूजर चार्ज पर चर्चा की गयी. संस्थानों की […]
धनबाद. शहर में भारी वाहनों की इंट्री पर नगर निगम यूजर चार्ज वसूल करेगा. बीसीसीएल, सेल, एसीसी व अन्य बड़े संस्थानों से इसकी वसूली की जायेगी. इस बाबत बुधवार को नगर निगम ने इन संस्थानों के अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक की. बोर्ड में पारित यूजर चार्ज पर चर्चा की गयी.
15 दिनों के बाद पुन: होगी बैठक
: नगर आयुक्त ने बताया कि बैठक सकारात्मक रही. यूजर चार्ज पर सभी संस्थानों की ओर से सकारात्मक आश्वासन मिला है. 15 दिनों के बाद पुन: इस मुद्दे पर बैठक बुलायी गयी है. बैठक में यूजर चार्ज पर अंतिम निर्णय लिया जायेगा.
तिरपाल से ढक कर ले जायें कोयला : नगर आयुक्त ने कहा कि सभी संस्थानों से कहा गया है कि ट्रकों में ओवर लोड नहीं किया जाये. इसके अलावा तिरपाल से ढक कर कोयला ले जाने का आग्रह किया गया है. बीसीसीएल के डायरेक्टर पर्सनल ने पहल का आश्वासन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement