धनबाद:पंचायती राज व्यवस्था लागू होने के बाद पंचायतों को अधिकार नहीं दिये दिये जाने के विरोध में बुधवार को त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि जुटे और 19 को सभी प्रखंड में बैठक करने एवं 23 नवंबर को रणधीर वर्मा चौक पर महाधरना देने का निर्णय लिया. अध्यक्षता करते हुए जिप अध्यक्ष रोबिन गोराई ने कहा कि महात्मा गांधी ने गांवों के विकास के लिए पंचायतों को अधिकार देने की वकालत की. पिछले चुनाव के बाद से ही सरकार द्वारा आश्वासन मिल रहा है, लेकिन अब तक अधिकार नहीं दिया गया. बैठक का संचालन दिल मोहम्मद ने किया.
मौके पर जिप उपाध्यक्ष हसीना खातून, जिप सदस्य दुर्गा दास, सीमा बाउरी, हीरामन नायक, संतोष कुमार महतो, मिथुन रविदास, अंजना देवी, मिथुन रविदास, शहनाज परवीन, रेणुका मोदी, गुरुचरण बास्की, निशा देवी, मुरारी मोहन सिंह, रेखा देवी, चंचला देवी, प्रमुख एवं उप प्रमुखों में सरिता देवी, मीनाक्षी रानी गुड़िया, निमिता कर्मकार, अजीत कुमार, देव नारायण सिंह, कमला मुर्मू, भानू प्रताप, पंसस में समीर कुमार, वंश लोचन शहनाज बेगम, तजुद्दीन अंसारी, बबिता देवी, मोहन चौधरी, लोपसा किस्कू, संतोष दास, राजदेव चौहान सहित अन्य लोग मौजूद थे.