20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला कोलकर्मी के बंद आवास में चोरी

जोड़ापोखर. जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जेलगोड़ा पुरनाडीह स्थित भूली टाइप क्वार्टर की रहने वाली बीसीसीएलकर्मी लीलावती देवी के बंद आवास का ताला तोड़ कर मंगलवार की रात चोरों ने हजारों की संपत्ति चुरा ली. बुधवार की सुबह जब पड़ोसियों ने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और दरवाजा खुला है तो इसकी जानकारी […]

जोड़ापोखर. जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जेलगोड़ा पुरनाडीह स्थित भूली टाइप क्वार्टर की रहने वाली बीसीसीएलकर्मी लीलावती देवी के बंद आवास का ताला तोड़ कर मंगलवार की रात चोरों ने हजारों की संपत्ति चुरा ली. बुधवार की सुबह जब पड़ोसियों ने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और दरवाजा खुला है तो इसकी जानकारी महिलाकर्मी के रिश्तेदार लोदना निवासी विनोद यादव को दी. सूचना पाकर जोड़ापोखर थानेदार जयकृष्ण घटनास्थल पहुंचे.

पाया कि कमरा में रखी अलमारी, संदूक, बक्सा, सूटकेश के ताले टूटे हुए हंै. जेवरात का डब्बा इधर-उधर बिखरा पड़ा था. विनोद यादव ने पुलिस को बताया कि लीलावती की सास रेशमी देवी (70) का देहांत सोमवार को हो गया है. उसका शव लेकर लीलावती सपरिवार दाह संस्कार के लिए पटना गयी है. मृतका भी जेलगोड़ा में ही रहती थी.

पुलिस ने लीलावती देवी से मोबाइल पर बातचीत की. उसने पुलिस को बताया कि घर में सोना-चांदी के कुछ जेवरात, कीमती कपड़े और अन्य सामान थे. पुलिस ने बताया कि लीलावती के आने के बाद ही पता चल सकेगा कि कितने रुपये की संपत्ति की चोरी हुई है. लीलावती देवी इजे एरिया कार्यालय भौंरा में पीउन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें