24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेजों में उमड़े स्टूडेंट्स, धक्का-मुक्की

धनबाद: नामांकन को लेकर कॉलेजों में सोमवार को धक्का-मुक्की की स्थिति रही. नामांकन फॉर्म लेने के लिए लंबी-लंबी कतारें लगी रही. किसी तरह छात्र-छात्राओं ने फॉर्म लिया और जमा किया. पीके राय मेमोरियल कॉलेज में कतार में लगी एक छात्रा बेहोश हो गयी. साथियों ने किसी तरह उसे होश में लाया. ऐसी ही हालत एसएसएलएनटी […]

धनबाद: नामांकन को लेकर कॉलेजों में सोमवार को धक्का-मुक्की की स्थिति रही. नामांकन फॉर्म लेने के लिए लंबी-लंबी कतारें लगी रही. किसी तरह छात्र-छात्राओं ने फॉर्म लिया और जमा किया. पीके राय मेमोरियल कॉलेज में कतार में लगी एक छात्रा बेहोश हो गयी. साथियों ने किसी तरह उसे होश में लाया. ऐसी ही हालत एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की भी थी. अफरा-तफरी की वजह विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग प्रबंधन का वह फरमान है, जिसमें यूजी एवं पीजी के थर्ड सेमेस्टर के स्टूडेंट्स को नामांकन के लिए केवल दो दिनों का समय दिया गया है. यही वजह है कि सोमवार को दूसरे दिन स्टूडेंट्स किसी हालत में नामांकन का मौका गंवाना नहीं चाहते थे.
विवि प्रबंधन की हठधर्मिता : विश्वविद्यालय प्रबंधन की हठधर्मिता का खामियाजा छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है. काउंटर पर भारी अव्यवस्था है. यह आरोप युवा छात्र जागरण मंच के केंद्रीय अध्यक्ष शशि शेखर यादव ने लगाया है. कहा कि दो दिनों में हजारों स्टूडेंट्स का नामांकन कैसे हो सकता है. कॉमर्स विभाग का काउंटर 12:30 बजे खोला गया. कई छात्र-छात्राएं नामांकन से चूक गये हैं. विवि प्रबंधन नामांकन की तिथि बढ़ाये.
शुल्क को लेकर मिली राहत : 500 व एक हजार रुपये के पुराने नोट बंद होने पर विवि प्रबंधन ने राहत दी थी. कॉलेजों को बिना शुल्क या कम शुल्क लेकर नामांकन लेने का निर्देश था. सोमवार तक प्रोविजनल नामांकन के लिए आवेदन करने के बाद शुल्क जमा करने के लिए स्टूडेंट्स को एक सप्ताह का अतिरिक्त समय दिया गया है. विवि सूत्रों के अनुसार चुनाव को लेकर नामांकन की तिथि फिलहाल नहीं बढ़ायी गयी है. छात्र-छात्राओं की परेशानी को देखते हुए तिथि बढ़ सकती है.
कल से बजेगा चुनावी बिगुल : महाविद्यालय, स्थायी संबद्ध महाविद्यालय व विश्वविद्यालय के सभी विभागों के लिए वोटर लिस्ट का प्रकाशन 16 नवंबर को होगा. इसके विरुद्ध आपत्ति 18 नवंबर तक स्वीकार की जायेगी. 21 नवंबर को नामिनेशन पेपर दाखिल करने की तिथि निर्धारित है. नाम वापस लेने की तिथि 23 नवंबर एवं चुनाव 27 नवंबर को होगा. 27 नवंबर को ही वोटों की गिनती कर चुनाव परिणाम की घोषणा होगी. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव व संयुक्त सचिव पद के लिये भी चुनाव होंगे. वहीं विवि छात्र संघ का चुनाव चार दिसंबर को निर्धारित है. इसके लिये नामांकन पत्र 29 नवंबर को भरे जायेंगे. स्क्रूटनी के बाद वैध उम्मीदवारों की सूची एक दिसंबर को घोषित होगी. चार दिसंबर को वोटों की गिनती के बाद विजयी उम्मीदवारों के नाम घोषित होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें