22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरेंद्र अरोड़ा अध्यक्ष व प्रभात सुरोलिया सचिव निर्वाचित

बैंक मोड़ चेंबर चुनाव. पुरानी टीम का कब्जा रहा बरकरार बैंक मोड़ चेंबर चुनाव में पुरानी टीम का कब्जा बरकरार रहा. सुरेंद्र अरोड़ा अध्यक्ष व प्रभात सुरोलिया सचिव निर्वाचित किये गये. धनबाद : बैंक मोड़ चेंबर पर सुरेंद्र अरोड़ा व सचिव प्रभात सुरोलिया का कब्जा दूसरी बार बरकरार रहा. अध्यक्ष पद के लिए सुरेंद्र अरोड़ा […]

बैंक मोड़ चेंबर चुनाव. पुरानी टीम का कब्जा रहा बरकरार

बैंक मोड़ चेंबर चुनाव में पुरानी टीम का कब्जा बरकरार रहा. सुरेंद्र अरोड़ा अध्यक्ष व प्रभात सुरोलिया सचिव निर्वाचित किये गये.
धनबाद : बैंक मोड़ चेंबर पर सुरेंद्र अरोड़ा व सचिव प्रभात सुरोलिया का कब्जा दूसरी बार बरकरार रहा. अध्यक्ष पद के लिए सुरेंद्र अरोड़ा ने संजय मोर को 185 वोटों से जबकि सचिव पद के लिए प्रभात सुरोलिया ने प्रमोद गोयल को 153 मतों से पराजित किया. कुल 517 में 425 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
चुनाव शांतिपूर्ण कराने में मुख्य चुनाव पदाधिकारी आरबी गोयल, मुख्य चुनाव पदाधिकारी मुरारी लाल अग्रवाल व जय प्रकाश चौरसिया की मुख्य भूमिका रही. मतदान पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न चार बजे तक चला. वोटों की गिनती शाम पांच बजे से शुरू हुई. विजयी उम्मीदवारों की घोषणा के साथ खूब दिवाली व होली मनायी गयी. मुख्य चुनाव पदाधिकारी श्री गोयल ने विजयी उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट दिया. मौके पर चेंबर के सभी सदस्य मौजूद थे.
एक भी नोटा नहीं पड़ा : बैंक मोड़ चेंबर में पहली बार नोटा का प्रयोग किया गया. हालांकि एक भी वोट नोटा में नहीं पड़ा और न ही किसी के वोट रद्द हुए.
पुलिस छावनी में तब्दील था न्यू मार्केट : चुनाव के दौरान बैंक मोड़ पुलिस सक्रिय थी. न्यू मार्केट में पुलिस बल तैनात थे. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया था. हालांकि अपराह्न दो बजे के बाद थोड़ी भीड़ हुई लेकिन पोलिंग एजेंट की सक्रियता से वोटरों को परेशानी नहीं हुई.
पापा बाहर गये हैं हमें वोट देने दें…: चेंबर में पहली बार वोटर आइकार्ड जारी किया गया था. वैसे वोटर को ही वोट देने का अधिकार था, जिनके पास वोटर आइ कार्ड थे. कुछ वोटर बिना आइ कार्ड के पहुंच गये जिन्हें लौटा दिया गया. कुछ वोटर अपने पापा द्वारा लिखित ऑथोराइजेइशन लेटर लेकर आये, उन्हें भी वोट नहीं देने दिया गया. मुख्य चुनाव पदाधिकारी आरबी गोयल ने कहा कि जिनके नाम से वोटर आइकार्ड निर्गत किये गये थे, उन्हें ही वोट देने की अनुमति थी.
…अग्रवाल जी ध्यान दीजियेगा : वोट देने आये वोटरों को रिझाने के लिए उम्मीदवार काफी सक्रिय थे. न्यू मार्केट में इंट्री करते ही उम्मीदवार व उनके सहयोगी वोटरों को याद दिलाने लगते थे. पहला खेमा पार करते ही दूसरे खेमे के लोग फिर उस वोटर को पकड़ते थे. अग्रवाल जी देखियेगा, आपका साथ है ना. बेचारा वोटर दोनों उम्मीदवारों को आश्वासन देते हुए वोटिंग लाइन में लग जाता था. यह सिलसिला शाम चार बजे तक चला.
वोटर को लाने के लिए गाड़ी की भी थी व्यवस्था : वोटर को लाने के लिए गाड़ी की भी व्यवस्था थी. जो वोटर आने में आनाकानी करते थे उनके लिए गाड़ी भेजी जाती थी. घर से गाड़ी से लाने और घर तक छोड़ने तक व्यवस्था थी.
जीत के बाद व्यवसायियों के साथ खुशी का इजहार करते सुरेंद्र अरोड़ा, प्रभात सुरोलिया व अन्य. फोटो। प्रभात खबर
किसे कितने वोट मिले
कुल वोटर : 517
कितनों ने वोट डाले : 425
अध्यक्ष
सुरेंद्र अरोड़ा : 305
संजय मोर : 120
सचिव
प्रभात सुरोलिया : 289
प्रमोद गोयल : 136
तोहफा के रूप में सदस्यों ने मुझे सम्मान दिया : सुरेंद्र
बैंक मोड़ चेंबर के दूसरी बार अध्यक्ष चुने गये सुरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि मेरी नहीं यह सदस्यों की जीत है. उनलोगों ने भरोसा के साथ मुझे पुन: बागडोर सौंपी है. उनके विश्वास पर खरा उतरूंगा. अध्यक्ष पद पर यह मेरी आखिरी टर्म है. सदस्यों ने तोहफा के रूप में मुझे यह सम्मान दिया. उनके लिए सदा खड़ा रहूंगा.
सदस्यों के विश्वास पर खरा उतरूंगा : प्रभात
बैंक मोड़ चेंबर के दूसरी बार सचिव चुने गये प्रभात सुरोलिया ने कहा कि हमारे कार्यों को देखते हुए चेंबर के सदस्यों ने जो विश्वास दिखाया है, उनके विश्वास पर खरा उतरूंगा. व्यवसायी हित के लिए आज भी काम कर रहा हूं और आगे भी काम करता रहूंगा. व्यवसायियों की समस्या के निदान के लिए 24 घंटे खड़ा रहूंगा.
खान-पान व व्यायाम से दूर भगायें मधुमेह
रन फॉर डायबिटीज कार्यक्रम में भाग लेते लोग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें