हादसा. दोस्त के घर नारोडीह गयाा था नदीम
Advertisement
बराकर में नहाने के दौरान डूबा, मौत
हादसा. दोस्त के घर नारोडीह गयाा था नदीम धनबाद के वासेपुर का निवासी था नदीम हैदराबाद में बीटेक की कर रहा था पढ़ाई धनबाद/नारायणपुर : नारायणपुर(जामताड़ा) थाना क्षेत्र के बराकर नदी के करमदहा घाट में रविवार को नहाने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. युवक वासेपुर निवासी मो नदीम था. वह […]
धनबाद के वासेपुर का निवासी था नदीम
हैदराबाद में बीटेक की कर रहा था पढ़ाई
धनबाद/नारायणपुर : नारायणपुर(जामताड़ा) थाना क्षेत्र के बराकर नदी के करमदहा घाट में रविवार को नहाने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. युवक वासेपुर निवासी मो नदीम था. वह इंजीनियरिंग का छात्र था. खबर लिखे जाने तक नदी से शव नहीं निकाला गया था. मो नदीम अपने भाई मो हफिज व एक अन्य साथी के साथ नारायणपुर थाना क्षेत्र के नारोडीह दोस्त के घर आया था. रविवार दोपहर को तीनों धनबाद के लिए निकला .
इसी दौरान बराकर नदी के करमदहा घाट पर नहाने लगा. नदीम नदी में नहाते नहाते दूर चला गया. पानी का बहाव तेज होने पर वह बहने लगा. हफिज ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुआ. उसके आंखों के सामने नदीम नदी में समा गया.
छह घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग
नदी में युवके डूबने की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी. इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने अपने स्तर से ही नदीम को खोजने का प्रयास किया. करीब छह घंटे के बाद भी नदीम की कोई सुराग नहीं मिला. नदीम की मौत की सूचना मिलते ही उसके पिता मो मोहीउद्दीन करमदाहा पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement