धनबाद : धनबाद स्टेशन के निकट कोचिंग कॉम्प्लेक्स के एक रेल कर्मचारी वीरेंद्र को असामाजिक तत्वों ने बुरी तरह पीट दिया. सुबह में कर्मचारी ने अपने साथ काम करने वालों को बुलाया और काम बंद कर दिया. इसकी जानकारी तुरंत रेल अधिकारी को मिली और सभी को समझा बुझा कर मामला शांत कर दिया. काम शुरू हुआ.
वहां के कर्मचारियों ने बताया कि यहां बाहर में दिन-रात असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है. कई लोग तो अंदर तक आ जाते हैं और कर्मचारियों के साथ गाली गलौज व मारपीट करते हैं.असामाजिक तत्वों का मुख्य कार्य डीजल की चोरी बताया जाता है.