दोनों भाई को पकड़ने के लिए पुलिस ने पूरा घर छान मारा, लेकिन वे नहीं मिले. दोनों के खिलाफ न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी है. पुलिस धनसार स्थित सद्भाव आउटसोर्सिंग बमबारी व गोलीकांड मामले में नीरज व छोटे को खोज रही है. इस बाबत धनसार थाना में कांड संख्या 141/2016 दर्ज है. 18 अक्तूबर को नीरज सिंह व भाजपा समर्थकों के बीच वर्चस्व को लेकर हिंसक झड़प हुई थी. इसमें फायरिंग, बमबाजी व पथराव किया गया था.
Advertisement
नीरज-एकलव्य की तलाश में रघुकुल में छापा
धनबाद: कांग्रेस नेता व पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह व उनके अनुज डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह उर्फ छोटे की तलाश में पुलिस ने शुक्रवार की रात सरायढेला स्थित रघुकुल में छापामारी की. सिटी एसपी अंशुमान कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने आधा घंटे से अधिक समय तक रघुकुल के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली. एक-एक कमरे […]
धनबाद: कांग्रेस नेता व पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह व उनके अनुज डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह उर्फ छोटे की तलाश में पुलिस ने शुक्रवार की रात सरायढेला स्थित रघुकुल में छापामारी की. सिटी एसपी अंशुमान कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने आधा घंटे से अधिक समय तक रघुकुल के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली. एक-एक कमरे को खंगाला गया.
चारों ओर से घेर रखा था रघुकुल को : पुलिस ने रघुकुल की बाहर-भीतर से पूरी तरह घेराबंदी कर रखी थी. तलाशी के दौरान घर में नीरज सिंह के भाई अभिषेक सिंह उर्फ गुड्डू मौजूद थे. अभिषेक ने पुलिस को बताया कि उनके भाई घर में नहीं हैं. कमरों के अलावा पुलिस छत पर भी गयी. कैंपस में चारों ओर पुलिस नीरज व एकलव्य की खोजबीन करते दिखे. इस मामले में विश्वजीत सिंह, शंकर विश्वास व मिथिलेश सिंह जेल में हैं. नीरज व एकलव्य सिंह की ओर से कोर्ट में अग्रिम जमानत अरजी दाखिल की गयी है. कोर्ट ने केस डायरी की मांग की है. साथ ही दोनों की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर चुकी है.
10 वाहनों पर पहुंची थी पुलिस
सिटी एसपी के साथ डीएसपी डीएन बंका, सरायढेला थानेदार विनय कुमार सिंह, बैंक मोड़ थानेदार परमेश्वर प्रसाद, धनसार थानेदार अशोक डालमिया, झरिया थानेदार मुन्ना प्रसाद गुप्ता, बरोरा थानेदार प्रवीण कुमार, सार्जेंट ओम प्रकाश दास, शहर के टाइगर जवान, गश्ती दल व दर्जन भर से ज्यादा महिला पुलिस थी. पुलिस 10 वाहनों में सवार होकर रघुकुल पहुंची थी.
धनबाद में कानून का राज है. गलत करनेवालों को गलती का एहसास पुलिस व कानून कराते हैं. दोनों भाई के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी है. पुलिस को सूचना मिली थी कि वे घर में हैं. पुलिस ने छापामारी की है. कोर्ट में वारंट वापस कर इश्तेहार मांगा जायेगा. इश्तेहार हासिल कर अभियुक्त के फरार रहने पर पुलिस कोर्ट में कुर्की वारंट की अर्जी देगी.
अंशुमान कुमार, सिटी एसपी, धनबाद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement