21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसेवक या ठेका कर्मचारी है प्रमोद

धनबाद: एनआरएचएम का अनुबंध कर्मी ब्लॉक अकाउंट मैनेजर प्रमोद कुमार लोकसेवक है या ठेका कर्मी, एंटी करप्शन ब्यूरो ने रांची के आरसीएच पदाधिकारी इसकी जानकारी मांगी है. करोड़पति प्रमोद के खिलाफ दर्ज आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच चल रही है. एसीबी ने आरसीएच को सितंबर माह में ही पत्र भेजा था. भूली निवासी […]

धनबाद: एनआरएचएम का अनुबंध कर्मी ब्लॉक अकाउंट मैनेजर प्रमोद कुमार लोकसेवक है या ठेका कर्मी, एंटी करप्शन ब्यूरो ने रांची के आरसीएच पदाधिकारी इसकी जानकारी मांगी है. करोड़पति प्रमोद के खिलाफ दर्ज आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच चल रही है. एसीबी ने आरसीएच को सितंबर माह में ही पत्र भेजा था.

भूली निवासी प्रमोद कुमार झरिया-जोड़ापोखर सीएचसी चासनाला मेें ब्लॉक अकाउंट मैनेजर था. प्रमंडलीय एसपी सुदर्शन प्रसाद मंडल के नेतृत्व में एसीबी ने प्रमोद के चार ठिकानों पर 22 जून को छापामारी की थी. इसमें करोड़ों की बेनामी संपत्ति का पता चला था. प्रमोद व उसकी पत्नी के बैंक खाते, लॉकर फ्रीज हैं. एसीबी की छानबीन में प्रमोद के पास लगभग छह करोड़ की संपत्ति होने का प्रमाण मिला है. उसके पास सहयोगी नगर में करोड़ों का आलीशान मकान, 60 लाख के आभूषण, चार लग्जरी वाहन हैं. आरोप है कि प्रमोद ने 15 करोड़ की सरकारी राशि अपने निजी खाते में डलवा लिया. एसीबी ने 16 जुलाई को प्रमोद को नोटिस भेजकर 20 जुलाई को हाजिर होने को कहा था, लेकिन वह हाजिर नहीं हुआ.

प्रमाेद ने कहा, वह लोकसेवक नहीं : प्रमोद कुमार पहली बार 10 अगस्त को एसीबी के ऑफिस में अपने अधिवक्ता के साथ हाजिर हुआ था. उसने अपने व्यवसाय व आय से संबंधित कागजात एसीबी को सौंपते हुए कहा था कि वह लोकसेवक नहीं है, इसलिए एसीबी के दायरे में नहीं आता है. उसके खिलाफ डीए केस दर्ज नहीं हो सकता है. वह अनुबंध पर है. सरकार वेतन नहीं, कंसलटेंसी फी देती है. वह ठेकेदारी व व्यवसाय करता है. आय के अनुरूप आयकर का भुगतान करता है.
संपत्ति का मूल्यांकन कर रहा एसीबी : करोड़पति प्रमोद ने एसीबी को दिये जवाब में कहा है कि वह कोयला, बालू कारोबार, पेटी कॉन्ट्रेक्टर व जमीन की खरीद-बिक्री करता है. एसीबी को आवेदन देकर अपनी आय व कारोबार के ब्योरा देने के लिए दो सप्ताह का समय मांगा था. प्रमोद सितंबर के दूसरे सप्ताह में एसीबी के समक्ष हाजिर होकर और एक माह का समय मांगा. एसीबी ने प्रमोद को 15 दिनों का समय दिया था. प्रमोद 26 सितंबर को तीसरी बार एसीबी के समक्ष हाजिर हुआ, लेकिन अनुसंधानकर्ता से मुलाकात नहीं हो सकी थी. जांच एजेंसी संपत्ति का मूल्यांकन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें