28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकर्मी का एटीम कार्ड बदल निकाले 70 हजार

धनबाद: बीसीसीएल कर्मी का एटीएम कार्ड बदल कर 70 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. बीसीसीएल कर्मी बाणीब्रत घोष ने मंगलवार की रात धनबाद थाना में शिकायत की है. वह तिसरा थानांतर्गत एमओसीपी कॉलोनी के रहने वाले हैं. उनका खाता एसबीआइ में है. जानकारी के अनुसार बीसीसीएल कर्मी बरटांड़ के समीप एक्सिस बैंक की […]

धनबाद: बीसीसीएल कर्मी का एटीएम कार्ड बदल कर 70 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. बीसीसीएल कर्मी बाणीब्रत घोष ने मंगलवार की रात धनबाद थाना में शिकायत की है.

वह तिसरा थानांतर्गत एमओसीपी कॉलोनी के रहने वाले हैं. उनका खाता एसबीआइ में है. जानकारी के अनुसार बीसीसीएल कर्मी बरटांड़ के समीप एक्सिस बैंक की एटीएम से रकम निकासी करने पहुंचे. उन्होंने एटीएम में कार्ड डाला तो पीछे से एक युवक आ धमका.

किसी कारणवश ट्रांजेक्शन में देरी होने पर युवक हटो-हटो कह कर दबाव देने लगा. इसी दौरान झांसा देकर उसने उनका एटीएम बदल लिया जिसका पता उन्हें नहीं चल पाया. वह घर लौट गये. शाम को मोबाइल पर मैसेज आया कि बैंक खाते से पांच बार में 70 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है. रकम को यूपी के खाते ट्रांसफर किया गया है. एटीएम में झांसा देकर रकम निकासी व ट्रांसफर की धनबाद व आसपास क्षेत्रों में दर्जन भर घटनाएं घट चुकी है. पुलिस ने केस भी दर्ज किया है, पर नतीजा सिफर है.

बरतें सावधानी

एटीएम के अंदर किसी अनजान की मदद न लें

निकासी के समय कोड नंबर दूसरे को नहीं बतायें

पीछे से कोई दबाव दे लेकिन निकासी प्रक्रियापूरी होने के बाद ही मशीन छोड़ें

एटीएम में पीछे से कोई घुस जाता है तो गार्ड या पुलिस को सूचना दें

एटीएम कार्ड पहले जेब में रख मशीन से रुपये निकलने का इंतजार करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें