Advertisement
बैलेट से होगा छात्र संघ चुनाव
धनबाद : विभावि में छात्र संघ चुनाव को लेकर अंतिम बैठक बुधवार को कुलपति डॉ.गुरदीप सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में तमाम अंगीभूत व स्थायी संबद्ध डिग्री कॉलेज के प्राचार्य या उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे. जबकि चुनाव का विरोध कर रहे बीआइटी सिंदरी का कोई प्रतिनिधि नहीं पहुंचा था. पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ अरुण […]
धनबाद : विभावि में छात्र संघ चुनाव को लेकर अंतिम बैठक बुधवार को कुलपति डॉ.गुरदीप सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में तमाम अंगीभूत व स्थायी संबद्ध डिग्री कॉलेज के प्राचार्य या उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे. जबकि चुनाव का विरोध कर रहे बीआइटी सिंदरी का कोई प्रतिनिधि नहीं पहुंचा था. पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ अरुण कुमार उपस्थित थे.
मिला दिशा-निर्देश : कुलपति डॉ सिंह तथा विवि डीएसडब्ल्यू डॉ. राजेश प्रसाद ने प्राचार्यों को निर्देश दिया कि चुनाव में लिंगदोह कमेटी की अनुशंसा का अक्षरश: पालन करें. संबंधित गाइडलाइन की जानकारी चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को दें. कॉलेज निर्धारित अवधि 14 नवंबर से पहले हर हाल में इलेक्ट्रॉल विवि के सुपुर्द कर दें.
मतदान में हर पद के लिए होंगे अलग-अलग बॉक्स
कुलपति डॉ सिंह ने प्राचार्यों से कहा कि निर्धारित समय पर मतदान व मतगणना करा कर 27 नवंबर को समय पर चुनाव परिणाम विवि को भेज देंगे. मतदान की व्यवस्था ऐसी होगी कि मतगणना के समय बैलेट पेपर की छंटाई में समय बर्बाद न हो. यानी मतदान में हर पद के लिए अलग-अलग बॉक्स और मतगणना के समय अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग टेबल पर मतगणना होगी. बैठक में प्राचार्यों को मतदान व मतगणना को लेकर ट्रेनिंग दी गयी. चुनाव की अधिसूचना जारी होने के दिन से ही कॉलेज कैंपस में चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है. उसके सही ढंग से पालन कराने की जिम्मेवारी कॉलेजों की है. अगर कही परेशानी हो तथा स्थिति अनियंत्रित दिखे तो तुरंत इसकी जानकारी प्रशासन व पुलिस को देकर उनकी मदद लें. मतदान में वही स्टूडेंट्स शामिल हो जो सही हो तथा इलेक्ट्रॉल लिस्ट में उनका नाम हो. बिना परिचय पत्र व प्रमाण के कोई भी मतदान न करें. नियमों की अनदेखी करके कैंपस में मनमानी करने वाले प्रत्याशियों की रिपोर्ट नियमित रूप से मतदान के दिन तक विवि को करें, ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके.
कॉलेज खुलते ही तेज हुई चुनाव की सरगर्मी
पूजा की छुट्टी के बाद बुधवार को कॉलेज खुलते ही चुनाव को लेकर छात्र संघों की गतिविधियां तेज हो गयीं. संगठन के नेता कैंपस में घूम-घूम कर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का प्रयास करते दिखे. इधर, युवा छात्र जागरण मंच को छोड़ अब तक किसी भी संगठन ने अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. संगठन इलेक्ट्ररॉल समर्पित करने से एक दिन पहले तक अपना पत्ता नहीं खोलना चाहते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement