बुधवार को सिंफर में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि विज्ञान एवं तकनीकी और भू-विज्ञान मंत्रालय की ओर से विज्ञान भारती के संयुक्त तत्वावधान में द्वितीय इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत सिंफर धनबाद में एक दिवसीय कार्यक्रम होगा. प्रेसवार्ता में डॉ आलोक कुमार सिंह, संजय कुमार, डॉ राजेंद्र सिंह, राज शेखर सिंह, सहाना चौधरी आदि मौजूद थीं.
Advertisement
सिंफर में विज्ञान से रूबरू होंगे एक हजार विद्यार्थी
धनबाद: स्कूल के विद्यार्थियों को विज्ञान से रूबरू कराने के लिए सिंफर की ओर से गुरुवार एवं शुक्रवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. गुरुवार को सिंफर धनबाद एवं शुक्रवार को डिगवाडीह परिसर में कार्यक्रम होंगे. इसमें स्कूली बच्चे सिंफर के लैब विजिट करेंगे. वैज्ञानिकों से बात करेंगे और शोध कैसे होता है, जान […]
धनबाद: स्कूल के विद्यार्थियों को विज्ञान से रूबरू कराने के लिए सिंफर की ओर से गुरुवार एवं शुक्रवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. गुरुवार को सिंफर धनबाद एवं शुक्रवार को डिगवाडीह परिसर में कार्यक्रम होंगे. इसमें स्कूली बच्चे सिंफर के लैब विजिट करेंगे. वैज्ञानिकों से बात करेंगे और शोध कैसे होता है, जान पायेंगे. विद्यार्थी शोध होते देखना चाहेंगे तो उसकी भी व्यवस्था की गयी है. ये बातें सिंफर के निदेशक डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने कही.
हैंडवॉश से होगी शुरुआत : डॉ सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में करीब एक हजार बच्चे शामिल होंगे, जिसकी शुरुआत हैंडवॉशिंग से होगी. इसमें उन्हें हाथ धोने से लेकर उसके फायदे एवं नहीं धोने से होनेवाले नुकसान भी बताये जायेंगे. कार्यक्रम में आठ बच्चों समेत करीब 12 को सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम से पहले प्रवेश के वक्त बच्चों का पंजीकरण होगा.
आध्यात्म व विज्ञान का समन्वय ही विज्ञान भारती : डॉ आरवीके सिंह ने बताया कि अध्यात्म व विज्ञान के समन्वय के साथ चलने वाले व्यक्ति व समाज का उत्तरोत्तर विकास ही विज्ञान भारती का उद्देश्य है. कहा कि विज्ञान से समाज का विकास हुआ, लेकिन सिस्टमेटिक ढंग से नहीं. हम धर्म व आध्यात्म के कारण कुछ गलत नहीं कर पाते हैं. यही विज्ञान भारती का उद्देश्य है. कार्यक्रम को लेकर संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापकों एवं डीइओ डॉ माधुरी कुमारी के साथ बैठक भी की गयी.
कितने लैब देखेंगे स्कूली : सिंफर धनबाद में 32 लैब हैं और यहां संबंधित जानकारी 16 वैज्ञानिक बच्चों को देंगे. इसी तरह सिंफर डिगवाडीह में करीब 18 लैब हैं. बच्चे प्रयोग कर दिखाने को कहेंगे तो उसकी व्यवस्था भी की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement