29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल मीडिया के साथ डोर-टू-डोर कैंपेनिंग शुरू

धनबाद: बैंक मोड़ चेंबर चुनाव की सरगरमी तेज हो गयी है. डोर टू डोर कैंपेनिंग के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से भी दुकानदारों से वोट की अपील की जा रही है. अध्यक्ष व सचिव पद के लिए सीधी टक्कर है. मंगलवार को नाम वापसी का एक विकल्प खुला है. हालांकि अब तक जो स्थिति […]

धनबाद: बैंक मोड़ चेंबर चुनाव की सरगरमी तेज हो गयी है. डोर टू डोर कैंपेनिंग के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से भी दुकानदारों से वोट की अपील की जा रही है. अध्यक्ष व सचिव पद के लिए सीधी टक्कर है. मंगलवार को नाम वापसी का एक विकल्प खुला है. हालांकि अब तक जो स्थिति बनी हुई है, उससे स्पष्ट होता है कि सभी उम्मीदवार चुनाव लड़ने के मूड में हैं. इधर, सोमवार को सुरेद्र अरोड़ा व प्रभात सुरोलिया की टीम ने डोर टू डोर कैंपेनिंग शुरू की. दूसरी ओर संजय मोर व प्रमोद गोयल ने सोशल मीडिया व टेलीफोनिक कैंपेनिंग शुरू कर दी है.
ग्रुप में नाम जोड़ने को लेकर चल रहा कोल्ड वार
बैंक मोड़ चेंबर के तीन ग्रुप हैं. एक ग्रुप बीएमसीसी के नाम से है. दूसरा बीएमसीसी एक्सचेंज ऑफ व्यू तो तीसरा कार्यकारिणी का ग्रुप है. चेंबर के एक उम्मीदवार को बीएमसीसी ग्रुप में नहीं जोड़ने को लेकर कोल्ड वार चल रहा है. ग्रुप में जोड़ने को लेकर लगातार एप्रोच किया जा रहा है. बावजूद उनका नाम नहीं जोड़ा जा रहा है. इसको लेकर चेंबर में तरह-तरह की चर्चा है.
अनुराधा कांड के बाद सुर्खियों में आया बैंक मोड़ चेंबर
बैंक मोड़ चेंबर का 36 साल पूरा हो गया. 1997 में अनुराधा कांड के बाद बैंक मोड़ चेंबर सुर्खियों में आया. इसके बाद बैंक मोड़ चेंबर हर गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर भाग लेता रहा. जिला स्तर की समस्याओं पर भी बैंक मोड़ चेंबर की अहम भूमिका निभाता रहा है.
बैंक मोड़ चेंबर का चुनाव इस बार काफी रोचक होगा. एक ग्रुप में दो उम्मीदवार स्वतंत्र चुनाव लड़ रहे हैं. पुरानी टीम के सुरेंद्र अरोड़ा व प्रभात सुरोलिया एक साथ कैंपेनिंग कर रहे हैं. सचिव पद के लिए पुरानी टीम के सक्रिय सदस्य प्रमोद गोयल व प्रभात सुरोलिया आमने-सामने हैं. अध्यक्ष पद के लिए संजय मोर व सुरेंद्र अरोड़ा के बीच मुकाबला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें