सांसद ने कहा कि वे अपनी ओर से फिलहाल पानी की समस्या को दूर करने के लिए डीप बोरिंग करवायेंगे. जबकि विधायक राज सिन्हा ने सामुदायिक भवन की चहारदीवारी बनवाने की घोषणा की. इससे पहले अतिथियों ने कॉलोनी के दुर्गा मंडप में शहीदों के नाम दीप जलाये. नागरिकों ने सड़क, पेयजल, सामुदायिक भवन की चहारदीवारी की समस्या रखी और सांसद एवं विधायक से बनवाने का आग्रह किया. मौके पर नीतीन भट्ट एवं मिल्टन पार्थ सारथी को भी सम्मानित किया. समारोह में सीएमपीएफ कॉलोनी के रामनाथ मिश्रा, मनीष, बीएन देव, संतोष, बलराम मौजूद थे.
Advertisement
सीएमपीएफ कॉलोनी का होगा संपूर्ण विकास : सांसद
धनबाद: सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा कि भूईंफोड़ स्थित सीएमपीएफ कॉलोनी का संपूर्ण विकास होगा. यह एक नयी कॉलोनी बस रही है. सरकार की कई योजनाएं चल रही है उससे गांव एवं मुहल्लों का विकास हो रहा है. उन योजनाओं को यहां धरातल पर उतारा जायेगा. सांसद बुधवार को कॉलोनी में अपने सम्मान में […]
धनबाद: सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा कि भूईंफोड़ स्थित सीएमपीएफ कॉलोनी का संपूर्ण विकास होगा. यह एक नयी कॉलोनी बस रही है. सरकार की कई योजनाएं चल रही है उससे गांव एवं मुहल्लों का विकास हो रहा है. उन योजनाओं को यहां धरातल पर उतारा जायेगा. सांसद बुधवार को कॉलोनी में अपने सम्मान में आयोजित समारोह में बोल रहे थे. इस मौके पर विधायक राज सिन्हा, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष रतन लाल अग्रवाल एवं कमलेश सिंह का भी सम्मान किया गया.
पूर्व सचिव पर आरोप : इस बीच सीएमपीएफ काॅलोनी दुर्गा पूजा समिति के सचिव रामनाथ मिश्र ने एक विज्ञप्ति जारी कर पूर्व सचिव कपिल पांडेय पर 13 लाख रुपये गबन करने का आरोप लगाया है. श्री मिश्र ने कहा है कि श्री पांडेय वर्तमान में न तो कॉलोनी के सचिव हैं न ही विहिप या बजरंग दल के. वह विहिप का नाम लेकर तथा जन प्रतिनिधि की सहायता लेकर पूजा समिति के सदस्यों को परेशान कर रहे हैं क्योंकि उनके ऊपर समिति का लगभग 13 लाख, 25 हजार रुपये गबन करने का आरोप है. संगठन उनके रवैये से जूझने को तैयार है. विहिप के रतन लाल अग्रवाल एवं कमलेश सिंह ने भी उनके इस संगठन से जुड़े नहीं होने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement